CNG Cars: देश की सड़कों पर सीएनजी कारों की संख्या लगातार बढ़ रही है, क्योंकि लोग महंगे पेट्रोल और डीजल से परेशान हैं, जबकि सीएनजी पेट्रोल के मुकाबले सस्ती होने के साथ ही कार में अधिक माइलेज भी देती है. लेकिन सीएनजी कारों के साथ बहुत सारे लोग और पैसे बचाने के चक्कर में कुछ गलतियां भी कर रहे हैं, जिससे कार के इंजन को तो नुकसान पहुंचता ही है साथ ही यात्रियों की जान को भी खतरा हो सकता है. ये गलती है सीएनजी कार को घरेलू एलपीजी गैस से चलाना. यदि आप भी यह काम करते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि इसके क्या नुकसान होते हैं. साथ ही हम आपको सीएनजी और एलपीजी जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां भी बताएंगे. 


कीमतों में अंतर के कारण लोग प्रयोग करते हैं एलपीजी 


घरों में इस्तेमाल होने वाला एलपीजी सिलेंडर में करीब ₹1000 में 14.2Kg गैस मिलती है. यानि इसकी कीमत 71 रुपए प्रति किलोग्राम पड़ती है. जबकि CNG की कीमत 75 से 90 रुपये प्रति किलोग्राम है. इसी कारण लोग पैसे बचाने के लिए गाड़ियों में CNG की जगह LPG का इस्तेमाल करते हैं. 


कितना मिलता है माइलेज? 


कार में CNG का माइलेज अलग अलग मॉडल्स और इंजन के हिसाब से अलग अलग होता है. देश में सेलेरियो जैसी कारें 35 km/Kg तक का माइलेज देती हैं. यानि एक बार सिलेंडर भरे होने पर 300 से 350 किलोमीटर तक कार को चलाया जा सकता है. जबकि एलपीजी से भी लगभग इतना ही माइलेज मिलता है. सीएनजी पर गाड़ी चलाने का खर्च ₹2.5/km और एलपीजी से ₹2/km पड़ता है. 


क्या होता है LPG से नुकसान 


कार में LPG सिलेंडर का इस्तेमाल खतरनाक होता है. कई बार कारों में एलपीजी के कारण आग लगने या सिलेंडर ब्लास्ट होने के मामले सामने आए हैं. साथ ही इसमें सल्फर होने के कारण पर्यावरण को भी काफी नुकसान पहुंचता है. इसके अलावा एलपीजी से इंजन की लाइफ 25% घट जाती है. जिससे आपको भारी नुकसान हो सकता है. साथ ही इसमें आग लगने से जान को भी खतरा होता है.


यह भी पढ़ें :- टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का माइलेज रिव्यू, जानें 1 लीटर पेट्रोल में कितनी दूरी तय करती है यह कार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI