Auto Expo: भारत में ऑटो एक्सपो अगले हफ्ते शुरू होने जा रहा है. जिसमें एकमात्र लग्जरी कार निर्माता लेक्सस मौजूद होगी और वहां अपनी नयी पीढ़ी का आरएक्स मॉडल लॉन्च करेगी. लेक्सस की RX ग्लोबल स्तर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली लेक्सस कारों में से एक है. इसमें नयी पीढ़ी का एक और मॉडल शामिल किया जा रहा है, जो भारत को मिल रहा है.


लेक्सस आरएक्स फीचर्स


नयी लेक्सस आरएक्स स्लीक और स्पोर्टी लुक के साथ पुरानी वाली से बड़ी है. वहीं, इसके केबिन में नयी टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है, जिसमें एक 14-इंच की बड़ी टचस्क्रीन, ADAS फीचर्स और सामान्य लेदर अपहोल्स्ट्री के बजाय वेगन लेदर वाले होंगे. वहीं, लेक्सस की इस नयी पीढ़ी वाली कार में लंबे व्हीलबेस के साथ पहले ज्यादा स्पेस मौजूद है. जो इसमें अंदर जाने और बहार आने के लिए बेहतर है. यहां तक कि अब इस कार में लगेज स्पेस भी पहले से बढ़ा दिया गया है.


लेक्सस आरएक्स इंजन


इस लग्जरी कार के ग्लोबल स्तर पर कई विकल्प हैं. लेकिन भारत को मजबूत हाइब्रिड मिलेगा, जो इसे बाकियों से अलग खड़ा करेगा. इस नये मॉडल में ज्यादा पावर देने के लिए ईवी मोड वाला इंजन दिया जायेगा. नयी आरएक्स को भारत में 350एच हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया जायेगा. जिसमें इससे पहले वाली आरएक्स की तुलना में 2.4 लीटर पेट्रोल इंजन की ज्यादा पावर होगी. नयी RX कार का इंजन 245hp की पावर देने की क्षमता वाला होगा. कंपनी इस कार के लिए 0-1100 km/h की स्पीड महज 8 सेकंड में पकड़ने का दावा करती है. नयी RX एक फुल-साइज लक्ज़री SUV कार है, जिसे भारत में NX के ऊपर रखा जायेगा. वहीं नयी पीढ़ी के एलएक्स को भी पेश किए जाने की उम्मीद है. जबकि एक और एलएफ-जेड कॉन्सेप्ट कार भी पेश की जा सकती है. LX फ्लैगशिप लग्जरी SUV कार है, जो वैश्विक स्तर पर पेट्रोल और डीजल दोनों के बड़े पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है. हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आने वाली ईएस सेडान और एनएक्स एसयूवी के साथ, नयी लेक्सस आरएक्स भारतीय बाजार में लेक्सस के लिए मुख्य मॉडल होगा. जो हाइब्रिड पावर ट्रेन से लैस होंगी.  


अन्य विकल्प


भारतीय ऑटो बाजार में लेक्सस आरएक्स का मुकाबला वॉल्वो की मिड साइज लग्जरी एसयूवी कार वॉल्वो एक्ससी60 कार से होगा. जिसकी कीमत 66.50 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :- ऑटो एक्सपो में दिखाई देंगी ये सात नई इलेक्ट्रिक कारें, देखिए पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI