Luxury Cars Price in India: भारतीय बाजार में लग्जरी गाड़ियों की डिमांड बढ़ती जा रही है. लोगों में लग्जरी कार को लेकर काफी क्रेज है. लग्जरी कारों में एक तरफ जहां कई शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं. वहीं दूसरी तरफ इन कारों की कीमतें आसमान छूती हैं. किसी आम आदमी के लिए इन लग्जरी कार को खरीदना मुश्किल हो सकता है, लेकिन नामुमकिन कुछ भी नहीं है.


लोग लग्जरी कार को खरीदना भी न चाहें, फिर भी इन गाड़ियों के बारे में जानने के लिए उत्साहित नजर आते हैं. इन गाड़ियों के फीचर्स के साथ ही इनकी कीमतें भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं.


Land Rover Range Rover Velar


लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार में नेक्स्ट जेनरेशन Pivi प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है. कार में 11.4-इंच की कर्व्ड ग्लास टचस्क्रीन लगी है. रेंज रोवर में ड्राइविंग असिस्टेंस का फीचर भी दिया है. लैंड रोवर की ये कार डीजल हाइब्रिड कार है. इसके इंजन से मैक्सिमम 150 kW की पावर जेनरेट होती है. 


लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार 8.3 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. इस कार की टॉप-स्पीड 210 kmph है. इस कार की औसतन एक्स-शोरूम प्राइस 87.90 लाख रुपये है.




BYD Seal


BYD सील एक शानदार लग्जरियस इलेक्ट्रिक कार है. ये कार 3.8 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. ये कार सिंगल चार्जिंग में 650 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. वहीं कार की बैटरी के डिस्चार्ज होने पर 200 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए 15 मिनट की चार्जिंग की आवश्यरकता होती है.


इस कार में बोलस्टर्ड स्पोर्ट्स सीट लगी हैं. इस कार में पीछे की रो में भी लग्जीरियस सीट दी गई हैं. क्रिस्टल गियर शिफ्ट का फीचर भी इस लग्जीरियस कार में दिया है. इस कार में सिल्वर-प्लेटेड पैनोरैमिक ग्लास रूफ का फीचर भी दिया है. BYD सील की एक्स-शोरूम प्राइस 41 लाख रुपये से शुरू होकर 53 लाख रुपये तक जाती है.



BMW M340i


बीएमडब्ल्यू M340i पेट्रोल इंजन के साथ भारतीय बाजार में मौजूद है. ये कार 13.02 kmpl का माइलेज देती है. इस कार में बहुत शानदार ड्राइविंग डायनामिक्स दिए हैं. साथ ही मॉडर्न टेक्नोलोजी का इस्तेमाल किया गया है. ये कार चार बॉडी कलर वेरिएंट के साथ मार्केट में है. बीएमडब्ल्यू की इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 72.90 लाख रुपये से शुरू है.




ये भी पढ़ें


Mahindra New Car: महिंद्रा 5-डोर थार का प्रोडक्शन हुआ शुरू, कब लॉन्च होगी नई कार?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI