जल्द ही देश में लॉन्च होंगी ये लग्जरी कारें, जानिए कितनी होगी कीमत
हर साल देश में तमाम कंपनियां लग्जरी कारें लॉन्च करती हैं. इस बार भी बेहद शानदार कारें भारतीय बाजार में एंट्री करने के लिए तैयार हैं. ये जबरदस्त फीचर्स से लैस हैं.
नई दिल्ली: देश में लग्जरी कारों के शौकीनों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यही कारण है कि दुनियाभर की तमाम कंपनियों की नजर भारतीय बाजार पर है. पिछले साल कोरोना महामारी के कारण भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित हुई थी. इस साल धीरे-धीरे इंडस्ट्री पटरी पर लौट रही है. आज आपको ऐसी कुछ लग्जरी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो जल्द ही देश में लॉन्च की जाएंगी.
Mercedes Benz S Class 2021
देश में मर्सिडीज कार सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में शुमार है. इसकी शानदार डिजाइन, दमदार इंजन और बेहतरीन इंटीरियर लोगों को आकर्षित करता है. कंपनी की Benz S Class 2021 एक सुपर लग्जरी कार है, जो इस महीने के अंत तक लॉन्च हो सकती है. इस कार में कई एडवांस फीचर्स हैं. इसकी कीमत 1.50 से 2.50 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.
Aston Martin DBS Superleggera
एस्टन मार्टिन एक ब्रिटिश कंपनी है, जो स्पोर्ट्स कारों का निर्माण करती है. दुनियाभर में इसकी कारें धूम मचा रही हैं. एस्टन मार्टिन की DBS Superleggera कार इस साल जून में भारत में लॉन्च हो सकती है. स्टाइलिश डिजाइन और बेहतरीन इंजन वाली इस कार की कीमत करीब 5 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. यह कार स्पीड के मामले में बेहतरीन होगी.
BMW M3
जर्मन कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू भी अपनी कुछ कारों को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी में है. इस साल जून में BMW M3 कार देश में लॉन्च की जा सकती है. दमदार इंजन, बेहतरीन डिजाइन और जबरदस्त स्पीड वाली इस कार की कीमत करीब 65 लाख रुपये होने का अनुमान है.
Land Rover Range Rover Sport 5.0 SVR
लैंड रोवर भी अपनी कुछ कारों को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी की सुपर लग्जरी कार Range Rover Sport 5.0 SVR दिसंबर तक भारत में एंट्री कर सकती है. इस लग्जरी कार में 4999 CC का दमदार इंजन दिया गया है. यह कार 5 सीटर होगी. बेहतरीन सेफ्टी फीचर वाली इस कार की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.
बेहतरीन Sports Bike खरीदने का है प्लान, ये हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन