तमिलनाडु में महिला बनी एंबुलेंस की ड्राइवर, सरकार ने कहा देश में पहली बार हुआ ऐसा
सरकार के मुताबिक एम वीरालक्ष्मी को ‘108 एंबुलेंस सेवा’ का ड्राइवर नियुक्त किया गया और देश में एंबुलेंस ड्राइवर के तौर पर महिला की ‘पहली’ नियुक्ति है.
चेन्नई: तमिलनाडु में एंबुलेंस ड्राइवर के तौर पर एक महिला की नियुक्ति की गई है. राज्य सरकार ने दावा किया है कि देश में पहली बार एंबुलेंस ड्राइवर के तौर पर महिला की नियुक्ति हुई है. मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने राज्य में आपात सेवा को मजबूत बनाने की कवायद के तहत 118 एंबुलेंस को रवाना किया.
देश की पहली महिला ड्राइवर एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया कि एम वीरालक्ष्मी को ‘डायल 108 एंबुलेंस सेवा’ का ड्राइवर नियुक्त किया गया और देश में एंबुलेंस ड्राइवर के तौर पर महिला की ‘पहली’ नियुक्ति है. विज्ञप्ति में बताया गया कि 90 एंबुलेंस में लाइफ सेविंग मेडिकल डिवाइस लगाए गए हैं और 10 अत्याधुनिक वाहनों का इस्तेमाल कैंपों से इकट्ठा किया गया खून ब्लड बैंक तक पहुंचाने में होगा. एक एंटरटेनमेंट चैनल ग्रुप ने कोरोना वायरस से जुड़े कार्यों के लिए 18 एंबुलेंस दान दी हैं.
इमरजेंसी सर्विस होगी मजबूत पलानीस्वामी ने 24 मार्च को विधानसभा में घोषणा की थी कि एंबुलेंस इमरजेंसी सेवा 108 को मजबूत किया जाएगा और 125 करोड़ रुपये की लागत से 500 नए एंबुलेंस खरीदे जाएंगे. इसके तहत पहले चरण में 20.65 करोड़ रुपये और 3.09 करोड़ रुपये की लागत से क्रमश: 90 एंबुलेंस और 10 खून इक्ट्ठा करने वाले वाहन खरीदे गए हैं.
ये भी पढ़ें
Mahindra XUV500 डीजल ऑटोमेटिक को भारत में किया गया लॉन्च
Driving Tips: अगर आप भी कार चलाना सीख रहे हैं तो इन 10 बातों का रखें खास ख्याल