Ather 450X Electric Scooters: बेंगलुरु बेस्ड ईवी मेकर एथर एनर्जी ने अपने बिजनेस प्लान की जानकारी देते हुए बताया है, कि कंपनी अपने फ्लैगशिप स्कूटर 450एक्स को इंटरनेशनल मार्केट में उतारने जा रही है. जिसकी शुरुआत, पड़ोसी देश देश नेपाल से होगी. जोकि नेपाल बेस्ड वैद्य एनर्जी के साथ पार्टनरशिप में होगी. कंपनी का पहला सेटअप नवंबर में काठमांडू में खोला जायेगा.
एथर एनर्जी की नेपाल में एंट्री
इस पार्टनरशिप के तहत वैद्य एनर्जी नेपाल में एथर एनर्जी के प्रोडक्ट की बिक्री और सर्विस आदि का कार्यभार संभालेगी. साथ ही साथ एथर ग्रिड्स को स्टैब्लिश कर फ़ास्ट चार्जिंग स्टेशन भी इंस्टाल करेगी, ताकि ग्राहकों को ईवी की चार्जिंग की चिंता से मुक्त किया जा सके.
संभावित कीमत
हालांकि कंपनी की तरफ से अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है, कि नेपाल में स्कूटर की कीमत क्या रखी जाएगी. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 4 लाख रुपए एक्स-शोरूम के आस पास रखी जा सकती है.
एथर 450एक्स पावर पैक, फीचर्स, रेंज और टॉप स्पीड
कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री 2.9kWh और 3.7 kWh ऑप्शन के साथ बिक्री करती है. जिसमें फीचर्स के तौर पर पार्क असिस्ट, ऑटो होल्ड, फॉल सेफ, गूगल मैप के साथ 7 इंच का टीएफटी टचस्क्रीन क्लस्टर मौजूद है. इसकी रेंज की बात करें तो, कंपनी इसके लिए सिंगल चार्ज पर 146 किमी तक की रेंज का दावा करती है. ये स्कूटर 90 kmph की स्पीड पर फर्राटे भरने में सक्षम है.
इनसे होता है मुकाबला
एथर 450एक्स से मुकाबला करने वाले स्कूटर्स में ओला एस1 प्रो, ओला एस1 एक्स, बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब जैसे ईवी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- MG ZS EV: मालिक को किडनैप कर सड़क पर दौड़ने लगी इलेक्ट्रिक कार, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में रोका!
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI