Cars Export Report In September 2022: वैसे तो देश में मारुति, हुंडई और किआ जैसी कार निर्माता कंपनियों की कारें तो बहुत प्रसिद्ध हैं, लेकिन इन कारों की सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत लोकप्रियता है. भारत में निर्मित कारों का विदेशों के लिए निर्यात हर महीने दर महीने लगातार बढ़ रहा है. इसी को देखते हुए विभिन्न कार कम्पनियों ने सितंबर महीने में विदेशों में भी भेजी गई अपनी कार की संख्या को लेकर एक रिपोर्ट जारी कर दिया है, जिसके आधार पर आज हम आपको पिछले महीने एक्सपोर्ट की रिर्पोट के आधार पर 5 सबसे ज्यादा डिमांडिंग कारों के बारे में बताने वाले हैं. इस सूची की टॉप 10 कारों में मारूति सुजुकी की 4 कारें, हुंडई की 3 कारें, किआ के 2 कारें और 1 निसान की कार शामिल है. तो चलिए देखते हैं इन कारों की लिस्ट.
Hyundai Verna
पिछले महीने सितंबर 2022 में Hyundai Verna की कुल 4,190 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया, यह आंकड़ा पिछले साल इसी अवधि के 4,604 यूनिट का था, इसमें 8.99% की गिरावट दर्ज की गई है.
Maruti Dzire
सितंबर 2022 में मारूति की इस कार के 4.84 फीसदी की गिरावट के साथ कुल 4,070 यूनिट्स का निर्यात किया गया जबकि 2021 के सितंबर में इसके 4,277 यूनिट का निर्यात हुआ था.
Kia Seltos
Kia Seltos का निर्यात पिछले महीने कुल 4,012 यूनिट्स का रहा, जबकि 2021 के सितंबर में इस कार के कुल ₹2,154 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया गया था. इस साल इसमें 86.26 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
Nissan Sunny
निसान सनी का सितंबर 2022 में 2.26 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कुल 3,979 यूनिट्स का निर्यात किया गया जबकि 2021 के सितंबर में इसके 3,891 यूनिट का निर्यात हुआ था.
Maruti Swift
इस सूची में पांचवें नंबर पर Maruti Swift की पिछले महीने सितंबर 2022 में 100.41 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ कुल 3,908 यूनिट्स का निर्यात हुआ जबकि पिछले साल सितंबर में 1,950 यूनिट्स का निर्यात किया गया था.
इन आंकड़ों से जानकारी मिलती है कि भारत में लोकप्रिय ये कारें विदेशों में भी बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हैं इसी कारण से इतनी बड़ी मात्रा में हर महीने इन कारों को दूसरे देशों में भेजा जाता है.
यह भी पढ़ें :- क्रूजर बाइक के सेगमेंट में आती हैं होंडा सीबी 350 हनेस और जावा बाइक, जानिए कौन सी है बेस्ट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI