Citroen C3: सिट्रोएन ने हाल में एलान किया है कि, कंपनी भारत में बनी अपनी सिट्रोएन सी3 को ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए एक्सपोर्ट करना 31 मार्च को शुरू कर चुकी है. ये गाड़ियां CBU रुट के जरिये ASEAN और अफ्रीकन मार्केट में बिक्री के लिए भेजी गयीं हैं. एसियन देशों में वियतनाम, इंडोनेशिया, थाईलैंड, कंबोडिया, मलेशिया, सिंगापुर और फिलीपींस देश आते हैं.
जुलाई 2022 में लॉन्च हुई थी सिट्रोएन सी3
कंपनी ने अपनी इस कार को पिछली साल जुलाई 2022 में लॉन्च किया था. ये कार CMP मॉडल के तहत बनाये गए उन तीन मॉडल में से एक है, जिन्हे खासतौर पर भारत और साउथ अमेरिकन बाजारों के लिए बनाया गया था. हाल ही में इस कार को वर्ल्ड अर्बन कार ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया जा चुका है.
सिट्रोएन सी3 इंजन
कंपनी अपनी इस कार में 1.2l पेट्रोल इंजन देती है, जो 82hp की पावर और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5 -स्पीड मेनुअल गियर बॉक्स के साथ जोडा गया है और दूसरा इंजन 1.2l टर्बो पेट्रोल इंजन, जो 110hp की पावर और 190Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6 स्पीड मेनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. कंपनी अपने पेट्रोल इंजन के लिए 19.8 किमी/लीटर का और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के लिए 19.4 किमी/लीटर के माइलेज का दावा करती है.
कीमत में हुई है बढ़ोत्तरी
हाल ही में सिट्रोएन ने अपनी सी3 की कीमत में 18,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है. अब इसे 6.16 लाख रुपये से लेकर 8.25 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत में खरीदा जा सकता है.
फ़्रांस की इस कार निर्माता कंपनी ने इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी लॉन्च कर दिया है, जिसे ईसी3 नाम दिया गया है. इस इलेक्ट्रिक कार को 11.50 लाख रुपये से लेकर 12.43 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत में खरीदा जा सकता है.
इनसे होता है मुकाबला
घरेलू बाजार में सिट्रोएन सी3 का मुकाबला मारुति सुजुकी इग्निस, टाटा पंच, रेनॉ कीगर और निसान मैग्नाइट जैसी कारों से होता है.
यह भी पढ़ें :- इस साल आने वाले हैं इन कारों के अपडेटेड वर्जन, देखिए पूरी लिस्ट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI