Yamaha Ray ZR Hybrid Scooter: इन दिनों एक स्कूटर खूब डिमांड में है जोकि यूरोपीय देशों में जमकर बिक रहा है. बड़ी बात यह है कि ये स्कूटर मेड इन इंडिया है, जिसे इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने बनाया है. इस साल जून से लेकर जुलाई के बीच यामाहा ने Yamaha Ray Zr के 125 एफ के 13 हजार 400 यूनिट्स एक्सपोर्ट किए गए हैं. ये सभी स्कूटर यूरोप के अलग-अलग देशों में बिके हैं. 


यामाहा का यह स्कूटर बेहतरीन फीचर्स रखता है और अपनी सुपीरियर क्वालिटी को कंटिग एज फीचर्स के लिए जाना जाता है. इसके अलावा धांसू माइलेज भी देता है. इन्हीं खूबियों के चलते यूरोपीय देशों में इसके चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. 


यूरोपीय बाजारों में जमकर हो रही डिमांड


यामाहा रे जीआर 125 एफआई हाइब्रिड के Made in India मॉडल की कीमत बढ़ती ही जा रही है. इस साल यूरोप के 27 देशों में कुल मिलाकर 13 हजार 400 यूनिट एक्सपोर्ट की गई है. इससे मालूम चलता है कि यूरोपीय बाजार में भी यामाहा के स्कूटर की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. इस मौके पर यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन आइशिन चिनाना का कहना है कि यह हमारे लिए गर्व की बात है और यूरोप में इस स्कूटर को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. 


यामाहा का ये स्कूटर रखता है बेहतरीन फीचर्स 


यूरोप के जिन देशों में इस स्कूटर की डिमांड बढ़ रही है, वो ग्रेट ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, पुर्तगाल, ग्रीस, स्विटजरलैंड और तुर्की जैसे देशों के नाम शामिल हैं. यामाहा के इस स्कूटर की डिमांड बढ़ने के पीछे इसके शानदार फीचर्स हैं. हाइब्रिड स्टाइलिंग और पावरफुल इंजन के कॉम्बो के साथ आने वाले स्कूटर में  बोल्ड कलर ऑप्शन और बेहतर परफॉर्मेंस मिलती है. इसके साथ ही  फ्रंट डिस्क ब्रेक, बड़ा स्टोरेज कंपार्टमेंट पिक-अप और माइलेज समेत कई एडवांस फीचर्स इसमें आपको दिए गए हैं. 


यह भी पढ़ें:- 


डिजाइन देखकर ही दीवाने हो जाएंगे आप! Audi की इस लग्जरी कार का नया एडिशन लॉन्च, जानें कीमत 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI