Traffic Advisory Issued In Prayagraj Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज होने जा रहा है. इस तीर्थ यात्रा की शुरुआत 13 जनवरी से हो रही है और ये महोत्सव 26 फरवरी तक चलने वाला है. पूरे सात हफ्तों तक चलने वाले महाकुंभ में प्रयागराज की संगम घाटी में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगाने आ सकते हैं. लोगों की इस भारी भीड़ और ट्रैफिक को देखते हुए सरकार ने कई बंदोबस्त किए हैं. इसके लिए प्रयागराज में ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है.
महाकुंभ में FASTag Parking
महाकुंभ में जहां श्रद्धालुओं की भारी संख्या जमा होने वाली है. वहीं करीब 25 लाख वाहन भी शहर के अंदर आ सकते हैं. इसे देखते हुए सरकार ने गाड़ियों की पार्किंग के लिए भी इंतजाम किए हैं. इसके साथ ही लोगों को वाहन खड़ा करने में ज्यादा समय न लगे, इसके लिए फास्टैग पार्किंग रखी गई है. फास्टैग बेस्ड पार्किंग में एक साथ करीब पांच लाख वाहन खड़े हो सकते हैं. इससे लोग पार्किंग में डिजिटल पे कर पाएंगे. इसके साथ ही पार्क प्लस एप के जरिए पार्किंग स्पॉट के लिए प्री-बुकिंग की सुविधा भी है. महाकुंभ में नवप्रयागम (ईस्ट और वेस्ट), टेंट सिटी, एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट और सरस्वती हाई-टेक सिटी ईस्ट 1 में फास्टैग बेस्ड पार्किंग रखी गई है.
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन
देश में लगातार बढ़ रही इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या को देखते हुए महाकुंभ में ईवी चार्जिंग स्टेशन भी लगाए गए हैं. इन चार्जिंग स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक कार और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर इन सभी वाहनों को चार्ज करने की सुविधा है. इन इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भी अलग से पार्किंग की जगह दी गई है.
महाकुंभ में घूमने के लिए इलेक्ट्रिक बस
महाकुंभ में मेले का आयोजन भी होता है. इस समारोह में आने वाले श्रद्धालु मेले में सुविधा से घूम सके, इसके लिए 40 इलेक्ट्रिक बस चलाई जा रही हैं. ये इलेक्ट्रिक बसें सिंगल चार्ज में करीब 200 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती हैं. इस इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग के लिए अलग से चार्जिंग स्टेशन बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें
85 हजार रुपये तक सस्ती मिल रही है ये इलेक्ट्रिक कार, नए साल में मिल रहा धमाकेदार ऑफर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI