महेंद्र सिंह धोनी ने किया बड़ा निवेश, ई-साइकिल बनाने वाली कंपनी को कर रहे प्रमोट
MS Dhoni investment in EMotorad: क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने वाली कंपनी में बड़ा निवेश किया है. इस ई-साइकिल कंपनी में धोनी को इक्विटी ओनरशिप मिली है.
MS Dhoni investment in EMotorad: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक स्टार्ट-अप में इनवेस्टमेंट किया है. एमएस धोनी ने ई-साइकिल बनाने वाली कंपनी ई-मोटोराड (E-Motorad) में निवेश किया है. ई-मोटोराड के सोशल मीडिया अकाउंट पर इलेक्ट्रिक साइकिल के साथ महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर को देखा जा सकता है. ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस डील में एम एस धोनी को इक्विटी ओनरशिप मिली है.
ई-मोटोराड के ब्रांड एंडोर्सर बने धोनी
महेंद्र सिंह धोनी काफी समय से कई स्टार्ट-अप में निवेश कर रहे हैं. अब धोनी के इस इनवेस्टमेंट की लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है. धोनी ने फिटनेस स्टार्ट-अप Tagda Raho, खाताबुक और यूज्ड कार रिटेलर Cars24 जैसी कई कंपनियों में निवेश किया है. वहीं अब धोनी ने ई-मोटोराड में भी निवेश करना शुरू कर दिया है. ई-मोटोराड के फाउंडर कुणाल गुप्ता ने ई-टाइम्स से बात करते हुए धोनी के साथ जुड़ने की खबर को कंफर्म किया.
धोनी के जुड़ने से बढ़ेगा स्टार्ट-अप
ई-मोटोराड के फाउंडर ने ई-टाइम्स से बातचीत में बताया कि कंपनी ने नवंबर 2023 में पंथेरा ग्रोथ पार्टनर्स की सीरीज B राउंड फंडिंग में 164 करोड़ रुपये जुटाए थे, जिससे 20 मिलियन डॉलर की इक्विटी को बढ़ाया जा सका. कुणाल गुप्ता ने आगे कहा कि महेंद्र सिंह धोनी के साथ जुड़ने से ई-बाइक पर लोगों का विश्वास बढ़ेगा और ब्रांड के बारे में भी लोग ज्यादा जानेंगे.
निरंतर विकास को बढ़ावा
इस नए स्टार्ट-अप को लेकर महेंद्र सिंह धोनी का मानना है कि हम उस दौर में जी रहे हैं, जहां रोजाना हो रहे आविष्कार सतत विकास को एक नया आकार दे रहे हैं. साथ ही धोनी का कहना है कि वो ऐसी कंपनियों के बड़े फैन हैं, जो सतत विकास में भागीदारी देती हैं. ई-मोटोराड के पूरे देश में 350 से ज्यादा डीलर्स हैं. साथ ही 10 एक्सपीरियंस सेंटर भी हैं. वित्त वर्ष 2023-24 में ई-मोटोराड ने 140 करोड़ रुपये की सेल की. वहीं पिछले वित्त वर्ष में ये सेल 115 करोड़ रुपये के करीब थी. अब कंपनी ने अगले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 270 करोड़ रुपये की बिक्री का टारगेट रखा है.
ये भी पढ़ें