Dhoni Luxury Cars: माही की नई लग्जरी एसयूवी देखी क्या ... कीमत इतनी कि आ जाएंगी आधा दर्जन टॉप मॉडल टोयोटा फॉर्च्यूनर!
माही के गैराज में वन टन के नाम से जाना जाने वाले निसान 4डब्ल्यू73 पिक अप ट्रक से लेकर, जीप ग्रैंड चेरोकी ट्रैकहॉक, लैंड रोवर फ्री लैंडर 2, लैंड रोवर सीरीज III, लैंड रोवर डिफेंडर 110 भी शामिल है.
Mahi Luxury Car Collection: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी अपने कार/बाइक के शौक के लिए भी जाने जाते हैं. यही नही धोनी के पास कार और बाइक्स का एक जबरदस्त कलेक्शन भी है, जिसके साथ अक्सर वे देखे जाते रहते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में माही अपनी नई लग्जरी एसयूवी मर्सडीज एएमजी जी63 में दिखाई दे रहे हैं, जिसकी कीमत 3.3 करोड़ रुपए एक्स-शोरूम बताई जा रही है. जोकि एक ऑफ रोडर एसयूवी है. आगे हम इस लग्जरी कार की खासियत के बारे में बताने जा रहे हैं.
मर्सडीज एएमजी जी63
माही ने इस नयी एसयूवी को हाल ही में खरीदा है, जिसे शानदार अपग्रेड दिया गया है. इस अपग्रेड में एमराल्ड ग्रीन पेंट स्कीम के साथ साटन ब्लैक विनाइल रैप भी देखने को मिलता है. इसके अलावा 20 इंच मैट ब्लैक अलॉय व्हील, राइड कंट्रोल सस्पेंशन भी है.
मर्सडीज एएमजी जी63 इंजन
मर्सडीज की इस एसयूवी में 4.0 लीटर वी8 ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन मौजूद है, जो 576bhp की जबरदस्त पावर और 850NM का हाईएस्ट टॉर्क पैदा करता है. जिसे 9 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. ये एसयूवी ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है.
मर्सडीज एएमजी जी63 टॉप-स्पीड
इस एसयूवी की टॉप स्पीड की बात करें, तो ये केवल 4.5 सेकंड में ही 100 किलोमीटर/घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 220 किमी/घंटा है.
मर्सडीज एएमजी जी63 लुक
इस एसयूवी में मौजूद एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैम्प्स के साथ साथ तमाम एडवांस्ड फीचर्स से लैस किया गया है. इसमें बोनेट पर लगे टर्न इंडिकेटर के साथ, टेल पर लगा स्पेयर व्हील भी शामिल है.
तगड़ा है धोनी का लग्जरी कार कलेक्शन
माही के पास मौजूद गाड़ियों की बात करें तो, उनके गैराज में एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं. इस लिस्ट में वन टन के नाम से जाना जाने वाले निसान 4डब्ल्यू73 पिक अप ट्रक से लेकर, जीप ग्रैंड चेरोकी ट्रैकहॉक, लैंड रोवर फ्री लैंडर 2, लैंड रोवर फ्री लैंडर डिफेंडर, लैंड रोवर सीरीज III, लैंड रोवर डिफेंडर 110 भी शामिल है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
यह भी पढ़ें- Ban on Diesel Cars in Delhi: क्या आपको अभी डीजल गाड़ी खरीदने से बचना चाहिए और क्यों? समझ लीजिये