Mahindra XUV 400 EL Update: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा भारतीय 2024 में देश में अपने बोर्न-इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म-आधारित एसयूवी को पेश करेगी. फिलहाल कंपनी के ईवी पोर्टफोलियो में XUV400 मौजूद है, जो अपडेटेड XUV300 प्लेटफॉर्म पर आधारित है. XUV300 कॉम्पैक्ट SUV को भी जल्द ही कई बड़े अपडेट के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसमें पैनोरमिक सनरूफ के साथ बिल्कुल नया इंटीरियर मिलेगा, जो ढेर सारे नए फीचर्स से लैस होगा. अपडेटेड XUV 400 में भी पैनोरमिक सनरूफ मिलने की उम्मीद है, जिसे 2025 में लॉन्च किया जाएगा. 


अपडेट हुई इलेक्ट्रिक एसयूवी


महिंद्रा ने XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी के टॉप-स्पेक EL वेरिएंट में कई नए सेफ्टी फीचर्स और अन्य कंफर्ट फीचर्स को शामिल किया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत अब 19.19 लाख रुपये से शुरू होती है. इस टॉप-स्पेक EL ट्रिम में अब इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, क्रूज़ कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, बूट लैंप, फॉग लैंप समेत कई सेफ्टी फीचर्स और दो ट्वीटर के साथ 4 स्पीकर सिस्टम दिए गए हैं.


बैटरी और रेंज


महिंद्रा XUV400 EL ट्रिम में फ्रंट एक्सल पर एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर लगा हुआ है, जो 150 hp की पावर और 310 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह फ्रंट-एक्सल माउंटेड मोटर 39.4kWh बैटरी पैक से जुड़ा है. इसमें 456 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिलने का दावा किया गया है. इसके एंट्री-लेवल EC ट्रिम में 34.5kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसमे 375 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिलती है. 


बढ़ी है कीमत


अपडेटेड EL ट्रिम की कीमतों में 20,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इसके बेस EC ट्रिम की एक्स शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये से 16.49 लाख रुपये के बीच है. जबकि EL ट्रिम की एक्स शोरूम कीमत अब 19.19 लाख रुपये से 19.39 लाख रुपये के बीच है.


किससे होता है मुकाबला


इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का बाजार में टाटा नेक्सन ईवी मैक्स से मुकाबला होता है, जो फिलहाल देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है. इसमें 453 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज मिलने का दावा किया जाता है.


यह भी पढ़ें :- पिछले महीने इन कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की हुई सबसे ज्यादा बिक्री, आपको कौन सी है पसंद?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI