Top 5 Failed Cars: Mahindra से लेकर Tata Motors तक देश की कई बड़ी ऑटो कंपनियों की कुछ ऐसी कारें हैं जिनकी लुक, डिजाइन, इंजन और फीचर्स में किसी तरह की कमी नहीं है लेकिन फिर ये कारें बाजार में अपना जलवा नहीं बिखेर पाई हैं. ये कारें ग्राहकों के दिल में जगह नहीं बना पाईं. आज हम आपको कुछ ऐसी ही कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो शानदार लुक्स और दमदार इंजन के बावजूद कुछ खास कमाल नहीं कर सकी हैं. तो चलिए डालते हैं इन पर एक नजर.
Mahindra Alturas G4
Mahindra Alturas G4 को कंपनी ने साल 2019 में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 28.77 लाख रुपये से लेकर 31.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक तय की गई थी, लेकिन ये फ्लैगशिप एसयूवी बाजार में धमाल नहीं मचा सकी. फीचर्स की बात करें तो इसमें क्रूज कंट्रोल, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ के साथ-साथ 8-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं महिंद्रा की इस एसयूवी में 2.2-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 180PS की पावर से 420Nm टॉर्क जनरेट करता है. ये इंजन 7-स्पीड AT गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है. इन सब के बावजूद ये कार ज्यादा कामयाब नहीं हो पाई.
Mahindra TUV300
इसके अलावा Mahindra की एक और एसयूवी TUV300 भी ग्राहकों को कुछ खास पसंद नहीं आई. कंपनी ने इसी साल इसे बोलेरो नियो के नाम से नए अवतार में पेश किया है. महिंद्रा की इस एसयूवी में 1.5-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन का यूज किया गया है, जो कि 100 हॉर्सपावर का पावर के साथ 240 Nm तक का टॉर्क जनरेट करता है. इसकी कीमत 8.59 लाख रुपये से शुरू होकर 10.61 लाख रुपये तक जाती है.
Tata Hexa
Tata Motors की Hexa एसयूवी भी उन कारों की लिस्ट में शामिल है जो बाजार में अपना जलवा नहीं बिखेर सकीं. हर तरह की सड़क पर आसानी से चलने वाली ये कार भी मार्केट में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. इस एसयूवी में 2179cc के डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसे कंपनी ने पिछले साल ही बंद कर दिया है. इसकी कीमत 13.69 लाख रुपये थी.
Skoda Superb
इस लिस्ट में अगला नाम है Skoda Superb का. स्कोडा की इस सेडान कार में 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, एडेप्टिव LED हेडलैंप और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ के साथ-साथ 12-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और वेंटिलेटेस सीट्स दी गई हैं, लेकिन ये कार फिर भी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. इस सेडान में कंपनी ने 2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का यूज किया जो कि 190PS की पावर के साथ 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसकी कीमत 32.85 लाख रुपये से शुरू होकर 35.85 लाख रुपये तक जाती है. ये भी बाजार में ज्यादा नहीं चल पाई.
Mitsubishi Pajero Sport
इन अनसक्सेसफुल कारों में आखिरी नाम है Mitsubishi Pajero Sport कार का. एक वक्त था जब इस कार ने बाजार में धूम मचा रखी थी, लेकिन इसका स्पोर्ट्स वेरिएंट ग्राहकों को कुछ खास नहीं लुभा सका. इसकी कीमत 28.05 लाख से शुरू होकर 29.96 लाख रुपये तक जाती है. इसमें भी कंपनी ने दमदार इंजन का इस्तेमाल किया, लेकिन ये भी ग्राहकों के दिल में जगह बनाने में नाकामयाब रही.
ये भी पढ़ें
Tata Punch Review: मेन्युअल या एएमटी में से कौन है बेस्ट, जानें यहां
CNG Cars: Maruti Suzuki, Tata Motors और Honda समेत ये कंपनियां जल्द लॉन्च कर सकती हैं अपनी CNG कारें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI