Upcoming Mahindra Thar: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अचानक अपनी थार इलेक्ट्रिक का खुलासा कर सबको चौंका दिया. कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी देते हुए खुलासा किया है कि, आने वाली 15 अगस्त को कंपनी कंपनी अपनी थार एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन (THAR.e) का डेब्यू करने जा रही है. जोकि केप टाउन, साउथ अफ्रीका में होगा.
वहीं टीजर में इसका लुक फ्यूचरिस्टिक है और ये कॉसेप्ट कार हो सकती है. इसलिए मार्केट में इसकी लॉन्चिंग में काफी समय लग सकता है. हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि महिंद्रा अपने ऑफ रोड सेगमेंट को अब पूरी तरह से बदलेगी या नहीं. महिंद्रा थार का रेट्रो लुक इसकी पॉपुलरिटी का सबसे बड़ा कारण है. इसके अलावा ये भी देखना मजेदार होगा कि थार इलेक्ट्रिक कितना सक्सेज होगी.
वहीं मौजूदा समय की बात करें तो, महिंद्रा के पास इस समय एक्सयूवी400 फुली इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जो बाजार में मौजूद है. हालांकि कंपनी BE.05 और BE.07 जैसी नई गाड़ियों पर काम कर रही है. उम्मीद की जा रही है कि थार इलेक्ट्रिक को पूरी तरह इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म पर ही तैयार किया जायेगा और इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर (फोर व्हील ड्राइव) देखने को मिल सकती हैं.
इस समय महिंद्रा थार की बिक्री 2.2 लीटर एमहॉक डीजल इंजन के साथ बेचा जाता है, जो इसे 128 hp की अधिकतम पावर देता है. जबकि दूसरा 2.0 लीटर एमस्टालियान टर्बो पेट्रोल मोटर 150 hp की पावर देता है. इसके अलावा एक और 1.5 लीटर डीजल इंजन जो 117hp की पावर देता है, जोकि RWD सेटअप के साथ आता है. कंपनी अपनी इस कार की बिक्री 10.54 लाख रुपए एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर करती है.
इनसे होगा मुकाबला
यह भी पढ़ें- EV vs Non EVs: आप के लिए कौन सी कार बेस्ट होगी, पेट्रोल-डीजल या इलेक्ट्रिक? ऐसे करें फैसला
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI