Mahindra SUV: महिंद्रा ने रोकी Alturas G4 की बिक्री, हमेशा के लिए बंद हो सकती है यह कार!
यह गाड़ी दक्षिण कोरिया वाहन निर्माता कंपनी SsangYong Rexton की एसयूवी का रिबैज वर्जन है, जिसे महिंद्रा कम्पलीट नॉक डाउन (CKD) यूनिट के आधार पर देश में बिक्री कर रही थी.
Alturas G4: अपनी दमदार एसयूवी के लिए देश में प्रसिद्ध आटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए एक बड़ा खुलासा किया गया है. खबरों के मुताबिक कंपनी ने अपनी पैसेंजर व्हीकल के सेगमेंट में मौजूद प्रीमियम एसयूवी गाड़ी Alturas G4 को अब बंद कर दिया है. व्हीकल पोर्टफोलियो को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. लेकिन अभी कंपनी की ओर से इसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि महिंद्रा की आधिकारिक वेबसाइट से भी इस एसयूवी को लिस्ट से बाहर किया जा चुका है, जिसके बाद से इस ही इस मॉडल के डिसकांटिन्यू होने की खबरें आ रही हैं. यह गाड़ी एसयूवी सेगमेंट में देश में मजबूत पहचान बना चुकी टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देती थी. हालांकि इसकी बिक्री कभी उल्लेखनीय नहीं रही.
एक ही वेरिएंट में थी उपलब्ध
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब कंपनी के डीलरशिप पर भी इस एसयूवी के लिए बुकिंग नहीं ली जा रही है. इस गाड़ी की मांग बेहद कम हो चुकी है और इसकी बिक्री भी लगातार घट रही है. यह कार लैडर फ्रेम पर आधारित एक फुल साइज एसयूवी है. लेकिन यह भारतीय ग्राहकों अधिक पसंद नहीं आई. इस समय यह एसयूवी मात्र एक ही वैरिएंट फुली लोडेड हाई 4X2 में मौजूद थी, जिसे कुछ महिनों पहले ही बाजार में उतारा गया था. इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 30.68 लाख रुपये है.
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी इस गाड़ी के संबंध में एक सूचना जारी की है. जिसमें कहा गया है कि, "आपकी रुचि Altiluras G4 में दिखाने के लिए धन्यवाद, अग्रिम आदेश तक बाजार की स्थिति को देखते हुए इस गाड़ी की सेल को रोक कर रखा गया है."
यह गाड़ी दक्षिण कोरिया वाहन निर्माता कंपनी SsangYong Rexton की एसयूवी का रिबैज वर्जन है, जिसे महिंद्रा कम्पलीट नॉक डाउन (CKD) यूनिट के आधार पर देश में बिक्री कर रही थी. इससे पहले महिंद्रा ने इस कंपनी को ओवरटेक किया था, जिसे कंपनी ने एडिसन मोटर्स को इस साल बेच दिया था. अधिक कीमत होने के कारण यह कार देश में टोयोटा फॉर्च्यूनर की इस समय देश में बहुत बिक्री होती है. साथ ही इसमें लगातार बदलाव भी किया जा रहा है.
क्या है अल्टुरस G4 की खासियत
कंपनी की इस कार में एक 2.2 लीटर का डीजल इंजन मिलता है, जो कि मर्सिडीज बेन्ज में इस्तेमाल किया जाता है. यह इंजन 181 hp की पावर और 420 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस कार में 7-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलता है. पहले यह कार रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट्स में आती थी. लेकिन कुछ समय पहले इसके AWD वेरिएंट को बंद कर दिया गया था.