Mahindra Thar Price Hike: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय ऑफ रोड एसयूवी थार रेंज के दामों में इजाफा कर दिया है. कंपनी ने इस एसयूवी के कीमत को 1.05 लाख रुपये तक बढ़ा दिया है. कीमतों में इस बढ़ोत्तरी का कारण थार को बीएस 6 फेज- 2 और आरडीई उत्सर्जन मानदंडों के अनुसार अपडेट किया जाना है. नई कीमतें लागू होने के बाद थार के टॉप डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन रियर व्हील ड्राइव एक्स (ओ) वर्जन की कीमत अब 55,000 रुपये अधिक हो गई है. वहीं महिंद्रा थार एलएक्स हार्ड टॉप डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन रियर व्हील ड्राइव वर्जन की कीमत अब 1.05 लाख रुपये बढ़ गई है. साथ ही इसके अन्य मॉडल्स की कीमत भी 28,000 रुपये तक बढ़ गई है.
कितनी है नई कीमतें
कीमतों में बढ़ोतरी अब महिंद्रा थार एसयूवी के टॉप-स्पेक एलएक्स हार्ड टॉप डीजल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन 4 व्हील ड्राइव वेरिएंट का नया एक्स शोरूम प्राइस 16.77 लाख रुपये हो गया है. वहीं फोर व्हील ड्राइव के बेस वेरिएंट की नई एक्स शोरूम कीमत अब 13.49 लाख रुपये हो गई है. जबकि इस एसयूवी के एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत अब 55,000 रुपये बढ़ गई है. हालांकि, कंपनी इस एसयूवी के एंट्री लेवल की कीमत को कम रखने के लिए कंपनी इसका नया बेस वेरिएंट लाने की तैयारी कर रही है. इसे मौजूदा AX (O) वेरिएंट के नीचे प्लेस किया जाएगा. लेकिन फिलहाल इस नए बेस वेरिएंट के बारे में कोई अन्य जानकारी सामने नहीं आई है.
कैसी है ये एसयूवी
महिंद्रा थार बाजार में रियर-व्हील ड्राइव और फ्रंट-व्हील ड्राइव जैसे दो वर्जन में उपलब्ध है. इसके रियर-व्हील ड्राइव वर्जन ने दो पावरट्रेन का विकल्प मिलता है, जिसमें एक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं. ये क्रमशः 150 पीएस और 115 पीएस की पॉवर जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. जबकि इसके 4-व्हील ड्राइव वर्जन में भी दो इंजन के विकल्प मिलते हैं. जिसमें एक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और एक 2.2-लीटर डीजल इंजन का विकल्प शामिल है. जो क्रमशः 150 पीएस की पॉवर और 130 पीएस की पॉवर जेनरेट करते हैं. दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.
मारुति सुजुकी जिम्नी से होगा मुकाबला
इस कार का मुकाबला जल्द लॉन्च होने वाली मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर से होगा, जिसमें एक 1.5 L पेट्रोल इंजन मिलता है. इसमें 4×4 ड्राइवट्रेन मिलता है.
यह भी पढ़ें :- खरीदना चाहते हैं एक सस्ती 7 सीटर कार, तो इन मॉडल्स पर कर सकते हैं विचार
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI