Mahindra Thar: महिंद्रा ने लॉन्च किया थार का स्पेशल 'अर्थ एडिशन’, 15.40 लाख रुपये से शुरू होती है कीमत
नया स्पेशल एडिशन रेगुलर मॉडल के समान 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक शामिल है.
Mahindra Thar Earth Edition: वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी थार लाइफस्टाइल एसयूवी का एक नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है, जिसे महिंद्रा थार अर्थ एडिशन नाम दिया गया है. रेगिस्तान से इंस्पायर्ड यह नई थार एसयूवी 4 वेरिएंट में उपलब्ध है और एक्स शोरूम कीमत 15.40 लाख रुपये से शुरू होती है.
कीमत
एलएक्स हार्ड टॉप 4×4 गाइड के आधार पर बेस्ड नया थार अर्थ एडिशन 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध है; जिसमें पेट्रोल एमटी, पेट्रोल एटी, डीजल एमटी और डीजल एटी शामिल हैं, जिनकी एक्स शोरूम कीमत 15.40 लाख रुपये से 17.60 लाख रुपये है.
डिजाइन
स्टाइल के मामले में, नया महिंद्रा थार अर्थ एडिशन डेजर्ट फ्यूरी साटन मैट रंग में तैयार किया गया है. इसके रियर फेंडर और डोर्स पर टिब्बा से इंस्पायर्ड डिकल्स, मैट ब्लैक बैज और सिल्वर फिनिश वाले अलॉय व्हील दिए गए हैं. इसके बी-पिलर पर "अर्थ एडिशन" बैजिंग भी उभरी हुई है.
इंटीरियर
केबिन के अंदर, इस स्पेशल एडिशन में डुअल-टोन (ब्लैक और लाइट बेज) स्कीम दिया गया है. हेडरेस्ट पर टिब्बा डिज़ाइन जोड़े गए हैं, जबकि डोर्स पर थार की ब्रांडिंग की गई है. केबिन के चारों ओर डार्क क्रोम एक्सेंट फिनिश दिया गया है. एसी वेंट, सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील में डेजर्ट फ्यूरी कलर के इंसर्ट जोड़े गए हैं. महिंद्रा ने कहा कि थार के स्पेशल एडिशन के हर एक यूनिट में एक यूनिक डेकोरेटिव नंबर VIN प्लेट होगी.
पावरट्रेन
नया स्पेशल एडिशन रेगुलर मॉडल के समान 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक शामिल है. कंपनी नए थार अर्थ एडिशन के साथ कई एक्सेसरीज भी पेश कर रही है, जिसमें ग्राहक आगे और पीछे के आर्मरेस्ट, फ़्लोर मैट और एक कंफर्ट किट को अपडेट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें -