Mahindra Thar 4x2: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी थार एसयूवी के किफायती वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. ये एसयूवी कार पहले सिर्फ 4X4 विकल्प में मौजूद थी. अब इसे 4X2 विकल्प में भी पेश कर दिया गया है. अब ये ऑफ रोड एएसयूवी रियर व्हील ड्राइव (RWD) और फोर व्हील ड्राइव (4WD) दोनों विकल्प में मौजूद होगी. नई महिंद्रा थार की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस कार को 10,000 रुपये अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है.. कंपनी इसकी डिलिवरी 14 जनवरी से ही शुरू कर देगी. महिंद्रा की इस कार को मारुति की जिम्नी कार के मुकाबले के तौर देखा जा रहा है.


फीचर्स 
महिंद्रा की मौजूदा थार और नई थार देखने में एक जैसी ही हैं. लेकिन नई थार पर 4x4 नहीं लिखा होगा. 2WD थार हार्ड-टॉप विकल्प के साथ उपलब्ध होगी. इसके अंदर 4x4 गियर की जगह को खाली छोड़ा गया है, साथ ही ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन भी दिया गया है. इसके ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और डोर लॉक/अनलॉक बटन को कंट्रोल पैनल से हटाकर सेंटर कंसोल पर दिए गए हैं. 


कीमत और इंजन विकल्प 
नई थार को दो नए कलर ऑप्शन (ब्लेजिंग ब्रोंज और एवरेस्ट व्हाइट) में भी पेश किया गया है. इसमें दो इंजन विकल्प 1.5 L डीजल और 2.0 L टर्बो पेट्रोल मौजूद है. इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये और टर्बो पेट्रोल की कीमत 13.49 लाख रुपये है. नई थार AX (O) और LX ट्रिम्स में पेश की गयी है.


इंजन और पावर
महिंद्रा 2WD वेरिएंट में 1.5-L डीजल इंजन दिया गया है, जो XUV300 में मौजूद है. ये इंजन 117hp की पावर और 300Nm का पीक टार्क देता है. जिसे 6-स्पीड मैनुअल (MT) गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. वहीं, इसका दूसरा इंजन 2.0-L टर्बो पेट्रोल 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है. ये इंजन 152hp की पावर के साथ 320Nm का टार्क देता है. 


अन्य विकल्प 
महिंद्रा की ये कार, मारुति की जल्द आने वाली ऑफ रोड कार मारुति ज़िम्नी से मुकाबला करेगी. साथ ही ये कार ऐसे लोगों के लिए भी बेहतर साबित होगी. जो महिंद्रा थार तो लेना चाहते हैं. लेकिन उन्हें 4X4 विकल्प के साथ नहीं. साथ ही कीमत में अंतर होने के कारण ये ऐसे लोगों के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. 


यह भी पढ़ें-


Auto Expo 2023: 3 साल बाद होने जा रहा है ऑटो एक्सपो, जानिए इस बार किस वजह से खास होगा इवेंट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI