Mahindra XUV700 in Australia: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारत में अपनी सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक एक्सयूवी700 को अब ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च कर दिया है. इस एसयूवी की भारत सहित विदेशों में भी भारी डिमांड है. ऑस्ट्रेलिया स्पेक एक्सयूवी700 को ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है. वहां इसके 7-सीटर वर्जन की बिक्री होगी. ऑस्ट्रेलिया में इसके AX7 और AX7L वेरिएंट को लॉन्च किया गया है. महिंद्रा अपनी इस कार पर 7 साल या 1.5 लाख किलोमीटर की वारंटी ऑफर कर रही है. 


कितनी है कीमत?


ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च हुई एक्सयूवी700 की कीमत भारतीय मुद्रा के हिसाब से 20.72 लाख रुपये से 22.41 लाख रुपये के मध्य है. इस एसयूवी के दोनों वेरिएंट्स में पैनारोमिक सनरूफ, एडीएएस और 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम समेत ढेर सारी अन्य खूबियां मिलती हैं. 


कैसे हैं फीचर्स


एक्सयूवी700 के कुछ मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें एक 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, 12 स्पीकर साउंड सिस्टम, बिल्ट-इन एलेक्सा कनेक्टिविटी, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं, साथ ही इसमें 7 एयरबैग, ISOFIX एंकर, ईबीडी के साथ एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इस एसयूवी को ग्लोबल एनकैप से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त है. 


इंजन और पॉवरट्रेन


महिंद्रा एक्सयूवी700 के पावरट्रेन की बात करें तो, इसमें एक 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन उपलब्ध है. जिसमें क्रमशः 200PS पॉवर/380Nm टॉर्क और 185PS पॉवर/ 450Nm टॉर्क आउटपुट मिलता है. भारत में यह 5 और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है. इन दोनों इंजन में  6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. AX7 और AX7L वेरिएंट वैकल्पिक ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है. 


कितनी है कीमत?


महिंद्रा एक्सयूवी 700 देश में डैज़लिंग सिल्वर, रेड रेज, एवरेस्ट व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक, और इलेक्ट्रिक ब्लू जैसे 5 कलर ऑप्शंस में मौजूद है. इस कार की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 14.01 लाख रुपये से शुरू होती है, जो कि 26.18 लाख रुपये तक जाती है. 


किससे होता है मुकाबला


भारत में इस कार का मुकाबला टाटा सफारी और एमजी हेक्टर जैसी एसयूवी से होता है. टाटा सफारी में एक 2.0L टर्बो डीजल इंजन मिलता है.


यह भी पढ़ें :- टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई टाटा सफारी फेसलिफ्ट, नए अलॉय व्हील्स के साथ आई नजर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI