Mahindra & Mahindra: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर थार 4x4, बोलेरो, बोलेरो नियो, मराज़ो और एक्सयूवी300 पर भारी डिस्काउंट दे रही है. ग्राहकों को इस ऑफर के तहत नकद छूट और मुफ्त एक्सेसरीज का लाभ मिलेगा. हालांकि थार आरडब्ल्यूडी, एक्सयूवी700, स्कॉर्पियो एन, स्कॉर्पियो क्लासिक, एक्सयूवी400 और बोलेरो और एक्सयूवी300 के कुछ वेरिएंट पर ग्राहकों को कोई डिस्काउंट नहीं मिलेगा. 


महिंद्रा मराज़ो


महिंद्रा मराज़ो पर इस महीने मारुति 73,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके बेस मॉडल M2 पर 58,000 रुपये, मिड-स्पेक M4+ पर 36,000 रुपये और टॉप-स्पेक M6+ पर 73,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. महिंद्रा मराज़ो में एक 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 123 hp की पॉवर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.



महिंद्रा बोलेरो


महिंद्रा बोलेरो पर इस जुलाई महीने में 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके बी4 ट्रिम पर 37,000 रुपये, बी6 ट्रिम पर 25,000 रुपये और बी6 ऑप्शनल ट्रिम पर 60,000 रुपये की छूट मिल रही है. बोलेरो में एक 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 75hp की पॉवर जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.



महिंद्रा XUV300


महिंद्रा की कॉम्पैक्ट एसयूवी, एक्सयूवी300 पर इस महीने 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके T-GDi वेरिएंट पर 20,000 रुपये तक की छूट और अन्य सभी वेरिएंट पर 5,000-52,000 रुपये के बीच ऑफर्स मिल रहे हैं. XUV300 के डीजल वेरिएंट पर 20,000-55,000 रुपये तक के डिस्काउंट मिल रहे हैं.


 


महिंद्रा बोलेरो नियो


महिंद्रा बोलेरो नियो पर इस महीने 50,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स मिल रहे हैं. ग्राहकों को N4 वेरिएंट पर 22,000 रुपये, N8 वेरिएंट पर 31,000 रुपये, N10 R और N10 ऑप्शनल पर 50,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. इस कार में एक 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 100hp की पॉवर जेनरेट करता है.



महिंद्रा थार 4x4 


महिंद्रा थार के 4x4 वर्जन के पेट्रोल और डीजल इंजन पर 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. यह दो ट्रिम्स - AX(O) और LX में उपलब्ध है. थार 4x4 में एक 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन (152hp/300Nm) और एक 2.2-लीटर डीजल इंजन (130hp/300Nm) का विकल्प मिलता है. दोनों में ही 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मौजूद है.



यह भी पढ़ें :- इस जुलाई मारुति की कारों पर मिल रही है भारी छूट, आप कौन सी खरीदने वाले हैं?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI