Mahindra Thar: महिंद्रा थार पर मिल रही भारी छूट, हाथ से जाने न दें मौका
Mahindra Thar Rival: 5-डोर थार का मुकाबला मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर से होगा, जिसे कंपनी अगले महीने लॉन्च करने वाली है.
Mahindra Thar On Discount: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की थार एसयूवी, कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स में से एक है. लेकिन इस अप्रैल महीने में कंपनी अपनी इस कार पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है. ग्राहक, थार 4X4 के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की खरीद पर 40,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट पा सकते हैं. यह एसयूवी AX (O) और LX जैसे दो ट्रिम्स में उपलब्ध है.
पावरट्रेन
इसमें तीन पावरट्रेन के विकल्प मिलते हैं, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल और रियर व्हील ड्राइव के साथ आरडब्ल्यूडी के साथ 1.5 लीटर डीजल इंजन, जिसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, एक 2.2 लीटर डीजल इंजन, जिसमें 4 व्हील ड्राइव सिस्टम और मैनुअल/ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और एक 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन रियर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ उपलब्ध है.
इसका 1.5L डीजल और 2.2L डीजल इंजन क्रमशः 300Nm/ 118bhp और 300Nm/ 130bhp का आउटपुट जेनरेट करता है. जबकि पेट्रोल इंजन 300Nm/ 152bhp का आउटपुट जेनरेट करता है. थार 4X4 में एक इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक लॉकिंग डिफरेंस मिलता है, जो कम ट्रेक्शन वाली सड़कों पर भी गाड़ी को मजबूत पकड़ देता है.
जल्द आएगा नया वेरिएंट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी जल्द ही इस कार का नया एंट्री-लेवल 4X4 वेरिएंट लाने वाली है, जो AX (O) ट्रिम के नीचे प्लेस किया जाएगा. इसमें 2.0L पेट्रोल या 2.2L डीजल इंजन मिल सकता है. हालांकि इसमें AX (O) ट्रिम के मुकाबले कुछ फीचर्स कम होंगे.
5 डोर महिंद्रा थार
महिंद्रा अपनी 5-डोर थार की भी टेस्टिंग कर रही है, जिसे 2023 के या 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. यह कार मौजूदा थार के मुकाबले 300 mm लंबे व्हीलबेस के साथ आएगी. इसके बॉडी पैनल नए होंगे और इसमें इसमें ज्यादा अच्छा कंट्रोल होगा. इसमें ज्यादा अधिक केबिन स्पेस देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनग्लास होल्डर और फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट मिल सकता है.
मारुति सुजुकी जिम्नी से होगा मुकाबला
5-डोर थार का मुकाबला मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर से होगा, जिसे कंपनी अगले महीने लॉन्च करने वाली है.