Mahindra Sales in July 2023: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जुलाई 2023 में अब तक की अपनी सबसे ज्यादा 36,205 यूनिट्स की मासिक घरेलू बिक्री दर्ज की है. साथ ही कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि उसके पास फिलहाल उसके एसयूवी लाइन-अप के लिए 2.80 लाख से अधिक बुकिंग्स पेंडिंग है, इनमें स्कॉर्पियो-एन, स्कॉर्पियो क्लासिक, एक्सयूवी700 और थार जैसी कारें शामिल हैं.


कितना है ऑर्डर बैकलॉग


हाल ही में महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक और सीईओ (ऑटो और फार्म सेक्टर) राजेश जेजुरिकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुलासा किया कि फिलहाल कंपनी के पास SUVs के लिए 2.80 लाख से बुकिंग पेंडिंग है. जिसमें स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक की 1.17 लाख यूनिट्स, थार की 68,000 यूनिट्स, एक्सयूवी700 की 77,000 यूनिट्सz  एक्सयूवी300 की 11,000 यूनिट्स और बोलेरो की 8,400 यूनिट्स शामिल हैं.


लगातार मिल रही है नई बुकिंग


महिंद्रा की एसयूवी लाइन-अप के लिए बाजार में भारी डिमांड जारी है. कंपनी के अनुसार, उसे करीब हर महीने 10,000 नई बुकिंग थार के लिए और 14,000 ऑर्डर स्कॉर्पियो रेंज के लिए मिलते हैं. थार के 2WD वेरिएंट की भी जबरदस्त मांग है. 


कितना है वेटिंग पीरियड


मीडिया रिपोर्ट्स और कुछ डीलरशिप सूत्रों के अनुसार स्कॉर्पियो क्लासिक के लिए ग्राहकों को करीब 6-8 महीने और स्कॉर्पियो-एन के लिए 12 महीने तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है. जबकि महिंद्रा थार 4X4 की डिलीवरी के लिए 2-4 महीने का समय लिया जा रहा है, जबकि इसके 2WD वेरिएंट के लिए 15 महीने का वेटिंग पीरियड मिल रहा है. इसके साथ ही एक्सयूवी 700 के लिए 14 महीने तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है. 


कितनी है कीमत


महिंद्रा की एसयूवी की भारत लाइन-अप में एक्स शोरूम कीमत महिंद्रा थार के लिए 10.54 लाख रुपये से 16.78 लाख रुपये, महिंद्रा एक्सयूवी 300 की कीमत 8.41 लाख रुपये 14.60 लाख रुपये, महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की कीमत 13.05 लाख रुपये से 24.52 लाख रुपये, महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत 12.99 लाख रुपये से 16.81 लाख रुपये, महिंद्रा बोलेरो नियो की कीमत 9.63 लाख रुपये से 12.14 लाख रुपये और महिंद्रा XUV 700 कीमत 14.01 लाख रुपये से 26.18 लाख रुपये के बीच है. कंपनी 15 अगस्त, 2023 को स्कॉर्पियो-एन पिकअप और थार ईवी को प्रदर्शित करने वाली है.


यह भी पढ़ें :- जुलाई 2023 में इन टॉप-5 कार ब्रांड्स का रहा जलवा, टोयोटा ने किआ को दी पटखनी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI