Mahindra XUV 700 6-Seater: 2021 में लॉन्च के बाद से, महिंद्रा XUV700 का कंपनी की बिक्री और सफलता में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. अपने बिक्री परफार्मेंस को और बेहतर बनाने के लिए एक रणनीतिक कदम के तहत महिंद्रा XUV700 मॉडल लाइनअप में नए 6-सीटर वेरिएंट को पेश करने की तैयारी कर रहा है. लीक हुए दस्तावेजों से पता चलता है कि इन वेरिएंट के मिड रो में कैप्टन सीटें होंगी और यह ऑटो-डिमिंग इंटरनल रियर-व्यू मिरर (आईआरवीएम) और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स से लैस होंगी. एसयूवी की बाकि मुख्य स्ट्रक्चर में कोई बदलाव नहीं होगा. वर्तमान में, XUV700 दो सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन- 5 और 7-सीटर में उपलब्ध है, जो 2.0L mStallion टर्बो पेट्रोल और 2.2L mHawk डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आती है.
पेंडिंग ऑर्डर
कंपनी की ओर से हाल ही में जानकारी मिली थी कि उसके पास उसकी एसयूवी के लिए लगभग 2.86 लाख ऑर्डर पेंडिंग हैं, जिसमें XUV700 की भी बड़ी हिस्सेदारी है. महिंद्रा की बुकिंग में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है, पिछले कुछ महीनों में XUV700 के लिए औसतन हर महीने 51,000 बुकिंग हुई हैं, और अभी इसके 70,000 बुकिंग की डिलिवरी होनी बाकी है. साथ ही अन्य मॉडल्स के लिए भी बड़ा बैकलॉग है, जिसमें स्कॉर्पियो (एन और क्लासिक) के लिए 1,19,000, थार के लिए 76,000, बोलेरो के लिए 11,000 और एक्सयूवी300 और एक्सयूवी400 के लिए 10,000 बुकिंग शामिल हैं. अधिक मांग को देखते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी तीन सबसे अधिक डिमांड वाली एसयूवी- थार, एक्सयूवी700 और स्कॉर्पियो का उत्पादन बढ़ा दिया है.
बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जुलाई और सितंबर 2023 के बीच कुल 1,14,742 एसयूवी की रिटेल बिक्री करके एक नई उपलब्धि हासिल की है, जो दो साल पहले की तुलना में दोगुनी बढ़त है. सितंबर 2023 के अंत तक एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में 19.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ, महिंद्रा ने लगातार पांच तिमाहियों तक भारत में दूसरी सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता का स्थान हासिल किया है.
कंपनी की ईवी योजनाएं
इलेक्ट्रिक वाहन के सेगमेंट में भी मजबूत पकड़ बनाने के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा आईएनजीएलओ प्लेटफॉर्म पर आधारित एक नई ईवी सीरीज को पेश करने के लिए तैयार है. इस इनोवेटिव आर्किटेक्चर पर बनी महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी 2024 के अंत में बाजार में आएगी.
यह भी पढ़ें :- ये हैं सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप 10 कारें, कीमत भी है कम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI