Mahindra Announces Price Hike from January 2025: अगर आप महिंद्रा की कोई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, कंपनी जल्द अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका देने वाली है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कंपनी जल्द ही अपनी कारों की कीमतें बढ़ा सकती है. बताया जा रहा है कि महिंद्रा पूरी रेंज में लगभग 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर सकती है. 


महिंद्रा के मुताबिक, कीमतों में यह बढ़ोतरी लागत बढ़ने की वजह से की जा रही है. नए साल यानी जनवरी 2025 से कई कार निर्माता कंपनियां जैसे Hyundai, Audi, मर्सिडीज बेंज और BMW ने कीमतें बढ़ाने का फैसला किया, जिसके बाद अब महिंद्रा ने नए साल के मौके पर अपने सभी मॉडल रेंज की कीमतों में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी की बात कही है.


क्या है प्राइस हाइक के पीछे की वजह? 


कंपनी का कहना है कि प्राइस हाइक की पीछे की मुख्य वजह महंगाई है. कंपनी आने वाले महीनों में XEV 7e, BE.07, BE.09 और XUV 400 लाने की तैयारी कर रही है. इसके अलावा कंपनी की तरफ से ईवी रेंज भी बढ़ाए जाने की उम्मीद की जा रही है. 


महिंद्रा कंपनी की कारों को लेकर लोगों में एक अलग क्रेज देखने को मिलता है. पिछले महीने यानी नवंबर 2024 की सेल्स रिपोर्ट की बात की जाए तो इस महीने कंपनी की स्कॉर्पियो सीरीज, थार सीरीज, XUV 3XO और XUV 700 की सेल्स में सालाना रूप से बढ़ोतरी देखने को मिली है. कंपनी की कारें खूब बिकती हैं, जिनके चार मॉडल लोगों को सबसे ज्यादा पसंद हैं. 


ये है कंपनी की टॉप सेलिंग एसयूवी


महिंद्रा एंड महिंद्रा की टॉप सेलिंग एसयूवी स्कॉर्पियो सीरीज में N और क्लासिक है. बीते महीने इन कारों की 12 हजार 704 यूनिट सेल की गई हैं, जोकि सालाना रूप से 4 फीसदी की बढ़ोतरी है. इसके अलावा महिंद्रा एक्सयूवी700, महिंद्रा थार-थार रॉक्स और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ भी खूब बिकती हैं. 


यह भी पढ़ें:-


Nexon-Brezza को पछाड़ बिक्री के मामले में नंबर 1 बनी ये SUV, कीमत 11 लाख से शुरू, यहां जानें फीचर्स 


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI