Mahindra BE 05 Electric SUV: जानिए भारत में कब लॉन्च होगी महिंद्रा बीई 05 इलेक्ट्रिक एसयूवी, कंपनी के नए प्लेटफार्म पर है आधारित
महिंद्रा की नई बीई 05 को 2025 में लॉन्च किया जाएगा, और हमें इसके पहले एक्सयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन एक्सयूवी ई8 और ई9 बाजार में देखने को मिलेंगे, जो सिंगल मोटर लेआउट से लैस होंगे.
Mahindra BE 05: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ईवी सेगमेंट के बाजार में बड़ा दांव लगा रही है, जिसके तहत वह एक नए आर्किटेक्चर पर आधारित अपनी फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक एसयूवी सीरीज को बाजार में लाने वाली है. अब कंपनी ने अपनी इस सीरीज के बारे में अधिक जानकारी का खुलासा किया है.
कई इलेक्ट्रिक मॉडल्स होंगे लॉन्च
कंपनी की इलेक्ट्रिक एसयूवी की नई रेंज में मौजूदा स्कॉर्पियो और बोलेरो के ईवी मॉडल्स भी शामिल होंगे. लेकिन कंपनी पहले XUV.e मॉडल और BE मॉडल की नई रेंज को बाजार में लाएगी. BE रेंज इलेक्ट्रिक एसयूवी की एक स्पोर्टियर लाइनअप है और इसमें सबसे शानदार BE 05 है. पूरी BE रेंज में ऑल व्हील ड्राइव और डुअल मोटर लेआउट के साथ फॉक्सवैगन के अधिक पॉवरफुल मोटर्स का उपयोग किया जाएगा, जबकि इसका स्टाइल भी अधिक अग्रेसिव होगा.
कैसी है महिंद्रा बीई 05
BE 05 में सिंगल मोटर या डुअल मोटर लेआउट मिल सकता है. BE 05 में 79 kWh का बैटरी पैक मिलेगा, महिंद्रा ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों में खासतौर से ड्राइव मोड साउंड बनाने के लिए एआर रहमान को भी शामिल किया है. फीचर्स की बात करें तो इसमें प्रीमियम 16 स्पीकर ऑडियो सिस्टम मिलेगा, जिसमें डॉल्बी एटमॉस और हरमन कार्डन के साथ नॉइज़ कैंसलेशन दिया जाएगा. इसमें टचस्क्रीन स्क्रीन डोमिनेटेड लेआउट भी मिलेगा. साथ ही इस सीरीज की कारों में फास्ट चार्जिंग, व्हीकल-टू-लोड (V2L) और अन्य खूबियां भी देखने को मिलेंगी.
कब होगी लॉन्च
महिंद्रा की नई बीई 05 को 2025 में लॉन्च किया जाएगा, और हमें इसके पहले एक्सयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन एक्सयूवी ई8 और ई9 बाजार में देखने को मिलेंगे, जो सिंगल मोटर लेआउट से लैस होंगे. एक्सयूवी ई8, महिंद्रा के इस सीरीज का पहला लॉन्च होगा, जिसे 2024 के अंत तक बाजार में लाया जाएगा. जिसके बाद कुछ महीनों बाद इसका एसयूवी कूप मॉडल भी आएगा. कंपनी की इलेक्ट्रिक रेंज में थार इलेक्ट्रिक भी आएगी. अगले कुछ सालों में महिंद्रा के कई इलेक्ट्रिक वाहन सड़कों पर दौड़ते हुए दिखाई पड़ेंगे.