Mahindra BE 05 Launching Soon: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ईवी सेगमेंट बाजार में बड़ा दांव लगा रही है. कंपनी अपनी फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक एसयूवी सीरीज को बाजार में जल्द लॉन्च करने वाली है. हम जिस इलेक्ट्रिक ईवी की बात कर रहे हैं वो Mahindra BE 05 है. बीई 05 को अगले साल की शुरुआत या फिर साल के अंत तक पेश किया जा सकता है. 


एआर रहमान को किया गया है शामिल


Mahindra BE 05 एक स्पोर्टी कूपे स्टाइल एसयूवी है. BE 05 में सिंगल मोटर या डुअल मोटर लेआउट मिल सकता है. BE 05 में 79 kWh का बैटरी पैक मिलेगा, महिंद्रा ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों में खासतौर से ड्राइव मोड साउंड बनाने के लिए एआर रहमान को भी शामिल किया है. 


फीचर्स की बात करें तो इसमें प्रीमियम 16 स्पीकर ऑडियो सिस्टम मिलेगा, जिसमें डॉल्बी एटमॉस और हरमन कार्डन के साथ नॉइज़ कैंसलेशन दिया जाएगा. इसमें टचस्क्रीन स्क्रीन डोमिनेटेड लेआउट भी मिलेगा. साथ ही इस सीरीज की कारों में फास्ट चार्जिंग, व्हीकल-टू-लोड (V2L) और अन्य खूबियां भी देखने को मिलेंगी.


क्या हो सकती है कीमत? 


एआर रहमान और उनकी टीम ड्राइव मोड और डैशबोर्ड के साथ-साथ अन्य सभी कार्यों के लिए सभी तरह की आवाजें विकसित करेंगे. महिंद्रा की इस ईवी की कीमत 20 से 25 लाख रुपये होने वाली है. BE 05 के प्रोडक्शन वर्जन में बड़े C-शेप के DRL के साथ बड़े मिरर होंगे.


इसमें स्प्लिट रूफ माउंटेड स्पॉइलर और बड़ा LED लाइट बार भी है, जिन्हें पहले जैसा ही रखा गया है. इस टेस्ट कार को देखने पर पता चलता है कि यह काफी लंबी है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी काफी बेहतर है. कंपनी की इलेक्ट्रिक रेंज में थार इलेक्ट्रिक भी आएगी. अगले कुछ सालों में महिंद्रा के कई इलेक्ट्रिक वाहन सड़कों पर दौड़ते हुए दिखाई पड़ेंगे.


यह भी पढ़ें:-


मैनुअल को छोड़ क्या ऑटोमेटिक कार खरीदना है सही ऑप्शन? बिक्री में लगातार आ रहा उछाल 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI