(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई महिंद्रा BE.05 EV, जानिए कैसा है इसका रोड प्रेजेंस?
महिंद्रा ने एआर रहमान के साथ भी समझौता किया है, जिसमें वह और उनकी टीम ड्राइव मोड और डैशबोर्ड के साथ-साथ अन्य सभी कार्यों के लिए सभी तरह की आवाजें विकसित करेंगे.
Mahindra BE.05 Electric SUV: हमने हाल ही में BE.05 इलेक्ट्रिक SUV को करीब से देखा और यह एक प्रोडक्शन टेस्ट म्यूल कार थी और इसे अगले साल लॉन्च करने की योजना है. जबकि हम Thar.e के प्रोडक्शन वर्जन की झलक साउथ अफ्रीका शोकेस में पहले ही देख चुके हैं. BE ब्रांड की SUV एक फुली इलेक्ट्रिक कार होगी और यह INGLO प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी, साथ ही इसका लुक भी शार्प होगा. BE.05 एक कूप जैसी SUV है और यह लगभग 4,370mm लंबी होगी है जबकि इसका व्हीलबेस लगभग 2775mm होगा. कूप जैसी स्टाइलिंग और बहुत से आकर्षक डिटेल्स भी इसके प्रोडक्शन वर्जन में भी मौजूद होंगे.
डिजाइन और रेंज
BE.05 के प्रोडक्शन वर्जन में बड़े C-शेप के DRL के साथ बड़े मिरर होंगे. इसमें स्प्लिट रूफ माउंटेड स्पॉइलर और बड़ा LED लाइट बार भी है, जिन्हें पहले जैसा ही रखा गया है. इस टेस्ट कार को देखने पर पता चलता है कि यह काफी लंबी है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी बेहतरीन है. प्रोडक्शन स्पेक मॉडल फोक्सवैगन सोर्स्ड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ सिंगल और डुअल मोटर वर्जन, दोनों ऑप्शंस में उपलब्ध होगा. इसमें 79kWh का बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है जबकि इसकी रेंज लगभग 450-500km होगी.
एआर रहमान के साथ हुआ है करार
कुल मिलाकर, BE.05 काफी आकर्षक दिखती है और मुख्य रूप से कूप जैसी डिजाइन थीम के साथ यह एक स्पोर्टी SUV हैं. महिंद्रा ने एआर रहमान के साथ भी समझौता किया है, जिसमें वह और उनकी टीम ड्राइव मोड और डैशबोर्ड के साथ-साथ अन्य सभी कार्यों के लिए सभी तरह की आवाजें विकसित करेंगे. इन बोर्न इलेक्ट्रिक एसयूवी का लॉन्च अगले साल होगा, जिसमें महिंद्रा इस BE.05 EV को XUV400 के ऊपर लाएगी, जो आगामी टाटा कर्व जैसी कारों से मुकाबला करेगी और इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है. इसके, अगले साल के त्यौहारी सीजन तक लॉन्च होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें -
टेस्टिंग के दौरान फिर स्पॉट हुई महिंद्रा की ये इलेक्ट्रिक SUV, जानें कब लॉन्च?