Mahindra BE.07: महिंद्रा BE.07 की डिजाइन डिटेल्स आई सामने, जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा खास
BE.07 के लिए बैटरी पैक की जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है. रियर-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव वेरिएंट भी ऑफर किए जा सकते हैं.
Mahindra BE.07 Design: महिंद्रा की आने वाली नई ईवी रेंज कंपनी के आईएनजीएलओ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, फिलहाल इस रेंज में लगातार विकास हो रहा है और डिजाइन पेटेंट से पता चलता है कि पहले तीन मॉडल प्रोडक्शन के कितने करीब हैं. ईवी एसयूवी के इस फैमिली का पहला मॉडल BE.05 होगा, और दूसरा मॉडल बड़ा BE.07 होगा.
डिजाइन
डिजाइन पेटेंट से पता चलता है कि महिंद्रा BE.07 अपने कांसेप्ट मॉडल के समान है, जिसे पहली बार 15 अगस्त, 2022 को पेश किया गया था. प्रोडक्शन-स्पेक BE.07 में एक ट्रेडिशनल एसयूवी डिजाइन होगा, इसमें स्पोर्टियर BE.05 की तुलना में कम क्रीज और लाइनें होंगी, और एक सपाट लुक देखने को मिलेगा. बड़ी एसयूवी बीई.05 की 4.3 मीटर की लंबाई की तुलना में 4.6 मीटर लंबी है. इसमें सी-आकार की हेडलाइट्स और टेल-लाइट्स हैं, जो छोटी बीई ईवी एसयूवी की तुलना में कम एंगुलर हैं. 4,565 मिमी लंबाई, 1,900 मिमी चौड़ाई और 1,660 मिमी ऊंचाई, 2,775 मिमी लंबे व्हीलबेस के साथ प्रोडक्शन मॉडल BE.07 को अपकमिंग मारुति eVX, हुंडई क्रेटा EV और टाटा कर्व ईवी से ऊपर रखा जाएगा.
इंटीरियर
हालांकि पेटेंट तस्वीरों से BE.07 के इंटीरियर का खुलासा नहीं होता है. लेकिन जब कॉन्सेप्ट मॉडल सामने आया था तब महिंद्रा ने केबिन का प्रिव्यू दिया था. जिसमें तीन भागों में बंटी एक बड़ी स्क्रीन को डैशबोर्ड पर देखा गया था, इसके अलावा इसमें एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ है, इसमें फिजिकल बटंस नहीं दिए गए हैं, फीचर्स को टच और हैप्टिक फीडबैक के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है.
महिंद्रा BE.07 रेंज, बैटरी
जैसा कि पहले ही जानकारी मिल रही थी कि महिंद्रा की ईवी एसयूवी की बीई रेंज, जो सभी आईएनजीएलओ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं, इसमें 60-80kWh का बैटरी पैक मिल सकता है. इसमें 435-450 किमी (डब्ल्यूएलटीपी) की रेंज मिलने की संभावना है. BE.07 के लिए बैटरी पैक की जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है. रियर-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव वेरिएंट भी ऑफर किए जा सकते हैं. जिसमें इलेक्ट्रिक मोटर्स का आउटपुट RWD BE.07 के लिए 231-286hp और AWD मॉडल के लिए 340-394hp के बीच होगा.