Mahindra BE 6e and XEV 9e Launched: महिंद्रा ने आखिरकार अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी BE 6e और XEV 9e को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. बीई6 और एक्स ईवी 9e महिंद्रा के नए इनग्लोब प्लेटफॉर्म पर बनी पहली प्रोडक्शन इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी. कंपनी के मुताबिक, मार्च 2025 से ग्राहकों को इनकी डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी.
महिंद्रा की इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी की क्या है कीमत?
Mahindra BE 6e को 18 लाख 90 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, जिसका डिजाइन बेहद ही शानदार है. साल 2022 में इस इलेक्ट्रिक कार का कॉन्सेप्ट पेश किए गया था. Mahindra XEV 9e की कीमत की बात की जाए तो यह 21 लाख 90 हजार रुपये से शुरू होती है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा की दोनों इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन काफी शानदार है जोकि मस्कुलर बॉडी में हैं. Mahindra BE 6e को 59 kWh और XEV 9e को 79 kWh बैटरी पैक के साथ उतारा गया है. BE 6E की रेंज लगभग 682 किमी है, जबकि XEV 9e में समान बैटरी पैक की रेंज 656 किमी है.
Mahindra BE 6e और XEV 9e में मिलते हैं ये फीचर्स
दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें पैनोरमिक डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेंट्रल टचस्क्रीन डैशबोर्ड मिलता है. इसके अलावा हेड्सअप डिस्प्ले के साथ एंबिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड वॉइस टेक, 16 स्पीकर हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम के साथ डॉल्बी अटमोस मिलता है. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के अन्य फीचर्स में लेवल 2 एडीएएस और वन टच पार्किंग फंक्शन जैसे फीचर्स भी शामिल हैं.
Mahindra XEV 9e की लंबाई 4.789 मीटर होगी और ग्राउंड क्लीयरेंस 207 एमएम होने वाला है. इसके साथ ही 663 लीटर का बूट स्पेस और 150 लीटर का फ्रंक होगा. इसके साथ ही BE 6e की लंबाई की बात की जाए तो यह 4.371 मीटर होने वाली है, जिसका ग्राउंड क्लीयरेंस 207 एमएम होने वाला है.
यह भी पढ़ें:-
Maruti Suzuki ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, विदेशों में बेची 30 लाख कारें, ये मॉडल हैं खूब पॉपुलर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI