Electric Cars In India: भारत में इलेक्ट्रिक कारों का मार्केट बदल रहा है. इसमें अच्छी बात ये है कि अब लोगों को इसमें कई ऑप्शन मिलते जा रहे हैं. महिंद्रा ने भी इस सेगमेंट में नई इलेक्ट्रिक कार BE 6e को उतार दिया है. ये कार एग्रेसिव प्राइस के साथ आई है. आइए जानते हैं कि ये कार टाटा की इलेक्ट्रिक कारों नेक्सन ईवी और कर्व ईवी से कितनी अलग है.


कौन सी इलेक्ट्रिक कार बड़ी है?


टाटा नेक्सन ईवी 4 मीटर से कम रेंज की इलेक्ट्रिक कार है. वहीं कर्व ईवी और BE 6e 4 मीटर से लंबी कारों की लिस्ट में आती हैं. महिंद्रा की कार बाकी दोनों ईवी की तुलना में ज्यादा चौड़ी है. इसके साथ ही महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार का व्हीलबेस भी सबसे ज्यादा है. कर्व ईवी में बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. बूट स्पेस की बात की जाए तो कर्व में ही नेक्सन और BE 6e की तुलना में ज्यादा स्पेस मिलता है.



किस EV में हैं ज्यादा फीचर्स?


महिंद्रा BE 6e, नेक्सन ईवी और कर्व ईवी, तीनों ही इलेक्ट्रिक कारों में बेहतर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इन गाड़ियों में शानदार फीचर्स मिलते हैं. इन तीनों इलेक्ट्रिक कारों में पैनोरमिक सनरूफ का फीचर मिलता है. टाटा की गाड़ियों में JBL का ऑडियो सिस्टम लगा है. कर्व में लेवल 2 ADAS, वेटिलेंटेड सीट्स और साउंड अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.


महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार में भी शानदार फीचर्स शामिल हैं. इस गाड़ी में टाटा की सभी ईवी की तरह एंबिएंट लाइटिंग दी गई हैं. लेकिन BE 6e में पैनोरमिक सनरूफ के साथ में भी एंबिएंट लाइटिंग है. महिंद्रा की कार को रिमोट कंट्रोल के जरिए ऑटो पार्क किया जा सकता है. इस गाड़ी में एक सेल्फी कैमरा, डिजिटल की, हेडअप डिस्प्ले और डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर भी शामिल है.



इलेक्ट्रिक कारों की रेंज और परफॉर्मेंस


महिंद्रा BE 6e दो बैटरी पैक के ऑप्शन के साथ आई है. इस गाड़ी में दिए गए 59 kWh के बैटरी पैक से 228 bhp की पावर मिलती है और 79 kWh के बैटरी पैक के साथ ये गाड़ी 282 bhp की पावर देती है. महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार 535 किलोमीटर से 682 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है.


टाटा कर्व ईवी 45 kWh के बैटरी पैक के साथ 502 किलोमीटर और 55 kWh के बैटरी पैक के साथ 585 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है. इस गाड़ी में दी गई मोटर से 167 hp की पावर मिलती है और 215 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. नेक्सन ईवी में 45 kWh का बैटरी पैक लगा मिलता है. इस बैटरी पैक के साथ ये कार सिंगल चार्जिंग में 489 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. वहीं ये कार 145 bhp की पावर देती है.



किस ईवी को खरीदने में है फायदा?


टाटा कर्व ईवी की एक्स-शोरूम प्राइस 17.4 लाख रुपये से शुरू होकर 21.9 लाख रुपये तक जाती है. वहीं नेक्सन ईनी की कीमत 12.4 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 17.19 लाख रुपये है. महिंद्रा ने अभी तक अपनी कार की शुरुआती कीमत का ही खुलासा किया है. BE 6e की स्टार्टिंग प्राइस 18.9 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें


लंबे इंतजार के बाद Honda ने लॉन्च की नई Amaze, कीमत से लेकर फीचर्स यहां जानें सब


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI