इस 9-सीटर SUV में एकदम फिट हो जाएगी बड़ी फैमिली, किफायती कीमत के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
Mahindra Bolero Neo Plus: महिंद्रा बोलेरो नियो के केबिन की बात की जाए तो इसमें नया स्टीयरिंग व्हील और ट्विन पॉड डिस्प्ले के साथ इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलता है. इसकी कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होती है.
Mahindra Bolero Neo+: अगर आप बड़ी फैमिली के लिए कम बजट में कोई नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. यहां हम आपको 9-सीटर एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि बोलेरो नियो का अपडेटेड मॉडल है. यह एसयूवी 3-रो (2-3-4 सीटिंग लेआउट) में आती है.
Bolero Neo+ 11 लाख 39 हजार रुपये की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत पर मिलती है. अगर आप स्कॉर्पियो क्लासिक नहीं खरीदना चाहते तो आप Bolero Neo Plus कार खरीद सकते हैं. P4 वेरिएंट की कीमत 11.39 लाख रुपये और P10 वेरिएंट 12.49 लाख रुपये में आता है.
Mahindra Bolero Neo+ का पावरट्रेन
महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस में 2.2-लीटर इंजन मिलता है. यह इंजन 120PS की पावर और 280Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑफर किया जाता है जोकि एक रियर-व्हील-ड्राइव है.
बोलेरो नियो में मिलते हैं ये बेहतरीन फीचर्स
महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस के केबिन की बात की जाए तो इसमें नया स्टीयरिंग व्हील और ट्विन पॉड डिस्प्ले के साथ इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलता है. इसमें 9 इंच इंफोटेनमेंट यूनिट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल डायल्स मिलते हैं.
बोलेरो नियो प्लस का डिजाइन काफी कुछ बोलेरो नियो की तरह ही है. लेकिन इसके फ्रंट बंपर में फॉग लैम्प हाउसिंग और बुल बार जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं. इस कार में नए 16-इंच के अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं.
बोलेरो नियो प्लस, बोलेरो नियो की तुलना में 405 mm ज्यादा लंबी है. बोलेरो नियो प्लस की लंबाई 4,400 mm है. वहीं इसके व्हील बेस में कोई बदलाव नहीं किया है.
महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस में 2-3-4 की सीटिंग कन्फ्यूगिरेशन के साथ में 3 रो सेट-अप किया गया है. इस गाड़ी की लास्ट रो में साइड फेसिंग सीट लगी हैं. महिंद्रा की इस कार में ब्लूटूथ, USB और aux की कनेक्टिविटी भी दी गई है.
यह भी पढ़ें:-
सिर्फ 60 हजार रुपये में आपकी हो जाएगी Hero की यह बाइक, 70 km का देती है माइलेज