Mahindra ने बढ़ाई Bolero Neo एसयूवी की कीमतें, जानिए क्या हैं नये दाम
Mahindra Bolero Neo Rival: कीमत के लिहाज से बोलेरो नियो का मुकाबला माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक (103PS/137Nm) के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस मारुति सुजुकी अर्टिगा से होता है.
Mahindra Bolero Neo Price Hiked: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस महीने बोलेरो नियो की कीमतों को अपडेट किया है. यह 3-रो एसयूवी अब 14,000 रुपये तक महंगी हो गई है. इस प्राइस हाइक के साथ, अब बोलेरो नियो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9,94,600 रुपये है.
दो वेरिएंट्स की बढ़ी है कीमतें
देश में महिंद्रा बोलेरो नियो एसयूवी चार वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें N4, N8, N10 और N10 (O) शामिल हैं. इस एसयूवी में N10 और N10 (O) वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि पहले दो वेरिएंट की कीमतों में क्रमशः 5,000 रुपये और 14,000 रुपये का इजाफा हुआ है.
पॉवरट्रेन
बोलेरो नियो 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है. यह ऑयल बर्नर इंजन 100bhp की पॉवर और 260Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. जबकि सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर RWD कॉन्फ़िगर मिलता है. जबकि N10 (O) बेहतर ऑफ-रोडिंग कौशल के लिए मल्टी-टेरेन तकनीक से भी लैस है.
1- स्टार है सेफ्टी रेटिंग
ग्लोबल एनसीएपी ने हाल ही में महिंद्रा बोलेरो नियो के लिए क्रैश टेस्ट के रिजल्ट्स जारी किए हैं. जिसमें इस एसयूवी ने टेस्ट में केवल एक स्टार रेटिंग स्कोर किया है.
किससे होता है मुकाबला
कीमत के लिहाज से बोलेरो नियो का मुकाबला माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक (103PS/137Nm) के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस मारुति सुजुकी अर्टिगा से होता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इसका CNG वैरिएंट 88 PS और 121.5 Nm आउटपुट डिलीवर करता है. इसमें पेट्रोल MT के साथ 20.51 kmpl, पेट्रोल AT के साथ 20.3 kmpl और CNG MT के साथ 26.11 km/kg का माइलेज मिलता है. इसके मुख्य फीचर्स में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो AC शामिल हैं. सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज शामिल हैं. हाई ट्रिम्स में चार एयरबैग, एक ESP और हिल-होल्ड असिस्ट भी मिलता है.
यह भी पढ़ें -