Mahindra Bolero Neo SUV: ऑटो सेक्टर में देश की प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई Mahindra Bolero Neo SUV लोगों को खूब पसंद आ रही है. कंपनी के अनुसार अब तक उसे अपनी नई Mahindra Bolero Neo की 5500 से ज्यादा कारों की बुकिंग मिल चुकी है. कंपनी ने 13 जुलाई को अपनी लोकप्रिय सबकॉम्पैक्ट एसयूवी Mahindra Bolero का ये नया वर्जन लॉन्च किया था. साथ ही इसकी बुकिंग की शुरुआत भी इसी दिन से हो गई थी.
इसके बेसिक वेरिएंट Mahindra Bolero Neo N4 की एक्स-शोरूम कीमत 8.48 लाख रुपये है, जबकि कंपनी ने इसके टॉप वेरिएंट Mahindra Bolero Neo N10 की एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रखी है. वहीं कंपनी ने इसके एक अन्य मॉडल N10 (O) की कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. आइए जानते हैं क्या है महिंद्रा की इस नई SUV में खास.
Mahindra Bolero Neo में मौजूद है 1.5 लीटर का mHawk डीजल इंजन
Mahindra Bolero Neo के इंजन की बात करें तो इसके सभी मॉडल में एक ही इंजन ऑप्शन दिया गया है. पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का 3-सिलिंडर mHawk डीजल इंजन दिया गया है, जो 3750 आरपीएम पर 100bhp की मैक्सिमम पॉवर और 1750-2250 आरपीएम पर 260Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ ही ये 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है. हालांकि कंपनी के अनुसार इसमें जल्द ही ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाला वर्जन भी बाजार में उतारा जा सकता है. साथ ही कंपनी ने Mahindra Bolero Neo में एक इको ड्राइविंग मोड भी दिया है.
Mahindra TUV100 के जैसा ही है एक्सटीरियर
Mahindra Bolero Neo का एक्सटीरियर लगभग कंपनी की कार TUV100 के जैसा ही है. इसमें 15-इंच के alloy wheel के साथ साथ एक बड़ा एयर डैम और फ़ॉग लाइट भी मौजूद है. साथ ही इसमें LED DRLs के साथ स्क्वायर शेप वाले हेडलैंप्स भी दिए गए हैं. Mahindra Bolero Neo 6 कलर ऑप्शन में आती है. जिनमें नेपोली ब्लैक, मैजेस्टिक सिल्वर, हाईवे रेड, पर्ल व्हाइट, डायमंड व्हाइट और रॉकी बेज शामिल हैं.
स्पेस के साथ सुरक्षा का रखा गया है खास ध्यान
इंटीरियर की बात करें तो Mahindra Bolero Neo में स्पेस के साथ सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा गया है. ये 7 सीटर कार ब्लैक एंड बेज इंटीरियर थीम के साथ आती है. साथ ही इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूसेंस ऐप, क्रूज कंट्रोल और अडजस्टेबल ड्राइवर सीट भी दी गई है.
सेफ्टी की बात करें तो Mahindra Bolero Neo में डुअल एयरबैग, EBS के साथ ABS, रियर पार्किंग असिस्ट, सीट-बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे हाइटेक फीचर्स भी मौजूद हैं.
बता दें कि Bolero, Mahindra कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है. 20 साल से भी ज्यादा समय से यह कार देश में ग्राहकों की पसंद बनी हुई है. अब तक इसकी 13 लाख यूनिट बिक चुकी हैं.
यह भी पढ़ें
Corona Cases: एक हफ्ते में तीसरी बार 40 हजार से कम आए नए कोरोना केस, 24 घंटे में 491 की मौत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI