Mahindra Bolero खरीदने के लिए करनी होगी कितनी डाउन पेमेंट? 7-सीटर कार के लिए EMI का प्रोसेस
Mahindra Bolero Down Payment: महिंद्रा बोलेरो एक बड़ी गाड़ी है. इस कार को आम आदमी के बजट की कार भी कहा जा सकता है. महिंद्रा की इस गाड़ी को EMI पर कैसे खरीद सकते हैं, यहां जानिए.
Mahindra Bolero on EMI: महिंद्रा बोलेरो एक 7-सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है. इस गाड़ी की एक्स-शोरूम प्राइस 9.79 लाख रुपये से शुरू होकर 10.91 लाख रुपये तक जाती है. महिंद्रा की इस कार को खरीदने के लिए एक बार में पूरा पेमेंट करने की जरूरत नहीं है. आप इस गाड़ी को EMI पर भी खरीद सकते हैं. कार खरीदने के लिए बैंक से लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर होना चाहिए. बैंक क्रेडिट स्कोर देखकर ही लोन का अप्रूवल देते हैं.
Mahindra Bolero खरीदने के लिए EMI
महिंद्रा बोलेरो तीन वेरिएंट्स में भारतीय बाजार में शामिल है. अगर आप इस गाड़ी के B4 डीजल वेरिएंट को खरीदते हैं तो इस कार की दिल्ली में ऑन-रोड प्राइस 11.26 लाख रुपये के करीब होगी. इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको बैंक से 10.13 लाख रुपये का लोन मिलेगा. बैंक इस लोन पर ब्याज लगाएगी. ये लोन आप कितने साल के लिए लेते हैं, इस हिसाब से हर महीने कुछ हजार रुपये आपको बैंक में EMI के रूप में जमा करने होंगे.
- महिंद्रा बोलेरो खरीदने के लिए आपको कम-से-कम 1.13 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी. कार लोन की किस्त कम करने के लिए आप इससे ज्यादा अमाउंट भी डाउन पेमेंट में जमा कर सकते हैं.
- महिंद्रा बोलेरो पर दिए गए लोन पर अगर बैंक 9 फीसदी की ब्याज लगाती है और आप ये लोन चार साल के लिए लेते हैं तो आपको हर महीने 25,206 रुपये ईएमआई एक रूप में जमा करने होंगे. अपनी सुविधा के अनुसार, हर महीने इस अमाउंट से ज्यादा रुपये जमा करके भी आप अपनी EMI को और कम कर सकते हैं.
- महिंद्रा की ये कार खरीदने के लिए अगर आप पांच साल के लिए लोन लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज लगने पर आपको हर महीने करीब 21 हजार रुपये भरने होंगे.
- अगर यही लोन छह साल के लिए लिया जाता है तो बैंक में हर महीने 9 फीसदी की ब्याज से 18,258 रुपये की किस्त जमा करनी होगी.
- महिंद्रा बोलेरो खरीदने के लिए सात साल के लिए लोन लेने पर हर महीने 16,300 रुपये बैंक में जमा करने होंगे.
यह भी पढ़ें
भारत आया Rolls-Royce Ghost का नया मॉडल, बुकिंग हुई शुरू, कीमत जान उड़ जाएंगे होश