Mahindra Bolero Discount Offer: फेस्टिव सीजन चल रहा है और ये त्योहारों का सीजन लोगों के लिए खास तरह के ऑफर लेकर आया है. इस सीजन में कई गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं लोगों की पसंदीदा एसयूवी महिंद्रा बोलेरो पर भी धमाकेदार बेनिफिट्स मिल रहे हैं. इन बेनिफिट्स के चलते बोलेरो की खरीद पर एक लाख रुपये से ज्यादा का फायदा उठाया जा सकता है.
Mahindra Bolero पर डिस्काउंट ऑफर
महिंद्रा बोलेरो एक डीजल इंजन कार है. इस कार के कई वेरिएंट्स पर बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. महिंद्रा बोलेरो के डीजल मैनुअल B6 (O) वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 1.03 रुपये के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. इस वेरिएंट पर करीब 90 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और दो से तीन हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
वहीं इस कार के दो और वेरिएंट्स पर भी बेनिफिट्स उपलब्ध हैं. महिंद्रा बोलेरो के B6 वेरिएंट पर 29,777 रुपये के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. साथ ही B4 वेरिएंट पर 24,300 रुपये का मैक्सिमम डिस्काउंट ऑफर शामिल है. कंपनी ये ऑफर सितंबर 2024 के लिए ही लाई है.
Mahindra Bolero Neo पर डिस्काउंट
महिंद्रा बोलेरो नियो पर भी शानदार बेनिफिट्स मिल रहे हैं. इस कार में सबसे ज्यादा बेनिफिट्स डीजल मैनुअल के N10 और N10 (O) वेरिएंट पर दिया जा रहा है. इन वेरिएंट्स पर 1.09 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स शामिल हैं. वहीं इस कार के N8 वेरिएंट पर 89 हजार रुपये का बेनिफिट्स ऑफर दिया जा रहा है. इसके N4 की खरीद पर लोग 50,001 रुपये का फायदा उठा सकते हैं.
महिंद्रा बोलेरो की पावर
महिंद्रा बोलेरो एक बड़ी 7-सीटर कार है. इस प्रीमियम एसयूवी में पावरफुल mHAWK75 इंजन का इस्तेमाल किया गया है. इस इंजन के साथ ये कार 55.9 kW की पावर देती है और इसके साथ ही 210 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. सेफ्टी के लिए इस कार में डुअल एयरबैग्स का फीचर भी दिया गया है.
महिंद्रा बोलेरो की क्या है कीमत?
महिंद्रा बोलेरो एक पावरफुल डीजल कार है. ये कार भारतीय बाजार में धूम मचा रही है. महिंद्रा बोलेरो की एक्स-शोरूम प्राइस 9.79 लाख रुपये से शुरू होकर 10.91 लाख रुपये तक जाती है. वहीं महिंद्रा बोलेरो नियो की एक्स-शोरूम प्राइस 9.95 लाख रुपये से शुरू है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 12.15 लाख रुपये तक जाती है.
ये भी पढ़ें
FASTag बनाम GNSS, हाइवे पर घर है तो क्या होगा टोल सिस्टम? यहां मिलेगा हर सवाल का जवाब
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI