January Sales Report: जनवरी में महिंद्रा की इस कार को ग्राहकों ने हाथों-हाथ उठा लिया, बिक्री में हुई 188% की बढ़ोत्तरी
वहीं पिछले साल कंपनी ने महिंद्रा स्कार्पियो की केवल 3,026 यूनिट्स की ही बिक्री की थी. यानि पिछले महीने स्कार्पियो की बिक्री में 188 % की वृद्धि देखने को मिली है.
Mahindra Car Sales report: नई साल के पहले महीने में लोगों ने गाड़ियों को खरीदने में अच्छी खासी दिलचस्पी दिखाई है. ये बात जनवरी 2023 की सेल्स रिपोर्ट में साफ दिखाई दे रही है. महिंद्रा पिछले महीने 33,040 कारों की बिक्री के साथ चौथे नंबर पर रही है, जो पिछले साल इसी महीने बेचीं गयीं 19,860 कारों से 66% ज्यादा है. लेकिन महिंद्रा की नई स्कार्पियो-एन को ग्राहकों ने हाथों-हाथ लिया और अब ये कार महिंद्रा की बोलेरो की जगह पर पहुंच गयी.
188% प्रतिशत की बढ़ोत्तरी
जनवरी 2023 यानि पिछले महीने महिंद्रा की एसयूवी कार स्कॉर्पियो (एन+क्लासिक) 8,715 यूनिट्स की बिक्री के साथ कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में पहले पायदान पर पहुंच गयी. जबकि इस जगह महिंद्रा बोलेरो काफी समय से बनी हुई थी. वहीं पिछले साल कंपनी ने महिंद्रा स्कार्पियो की केवल 3,026 यूनिट्स की ही बिक्री की थी. यानि पिछले महीने स्कार्पियो की बिक्री में 188 % की वृद्धि देखने को मिली है. महिंद्रा अपनी स्कार्पियो-एन कार की बिक्री 12.74 लाख रुपये और स्कॉर्पियो क्लासिक की बिक्री 12.64 में करती है.
बोलेरो भी रही पीछे-पीछे
महिंद्रा की बोलेरो भी पहले पायदान से खिसक कर दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. पिछले महीने महिंद्रा ने बोलेरो की 8,574 कारों की बिक्री की, जबकि जनवरी 2022 में इसके 3,506 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. जो पिछले साल की तुलना में 145 % अधिक है.
वहीं, 5,787 यूनिट्स की बिक्री के साथ महिंद्रा की एक्सयूवी700 तीसरे नंबर पर रही. महिंद्रा अपनी इस कार की बिक्री 13.45 लाख रुपये एक्सशोरूम की कीमत में करती है और चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में एक्सयूवी300 का नाम रहा. महिंद्रा इस कार को घरेलू बाजार में 8.41 लाख रुपये एक्सशोरूम की शुरुआती कीमत में बेचती है.