नई दिल्ली: ऑटो एक्सपो 2020 में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक कार eKUV100 को लॉन्च किया था. कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.25 लाख रुपये रखी है, यह सब्सिडी योजना फेम-2 के तहत आएगी. अब कम कीमत का सीधा फायदा ऐसे ग्राहकों को होगा जो कम बजट में एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं.


मार्च में शुरू होगी बुकिंग


कंपनी के मुताबिक नई eKUV100 की बुकिंग इस साल मार्च से शुरू होगी जबकि इसकी डिलीवरी अप्रैल से शुरू कर दी जायेगी. कंपनी ने इस कार के डिजाइन में काफी बदलाव किये हैं. यह मौजूदा KUV100 NXT की तुलना में थोड़ी अलग नजर आती है. इसके फ्रंट में काफी बदलाव देखने को मिलते है. इतना ही नहीं इसकी हेडलाइट्स और टेललाइट्स में भी बदलाव किये गए हैं.


महिंद्रा eKUV100 के फीचर्स


इस इलेक्ट्रिक कार में 40kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 54.4hp की पावर और 120 एनएम का टॉर्क देती है. इसमें लगी बैटरी लिकिव्ड कूल्ड है. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह कार 150 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. लेकिन असल ड्राइव में इसकी रेंज कम ही आएगी, शहरों में काफी ट्रैफिक जो होता है.


फुल चार्ज होने में लगता है इतना समय


महिंद्रा ने नई eKUV100 में फ़ास्ट चार्जिंग की भी सुविधा दी है, जिसकी मदद से यह कार 60 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है. लेकिन स्टैंडर्ड चार्जर की मदद से इसे फुल चार्ज होने में 5.45 घंटे का समय लगा है.अब देखना होगा, जब यह कार भारतीय सड़कों पर दौड़ेगी तो कितनी रफ़्तार पकड़ पाएगी. महिंद्रा से पहले, टाटा मोटर्स, किया मोटर्स, हुंडई मोटर इंडिया जैसी कंपनियां भी अपने-अपने मॉडल लॉन्च कर चुकी हैं.


यह भी पढ़े

इंतजार हुआ खत्म: नई Hyundai Creta भारत में 17 मार्च को होने जा रही है लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI