Mahindra Electric Cars: महिंद्रा की गाड़ियां भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर हैं. वहीं महिंद्रा साल 2025 में नई इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में उतारने जा रहा है. इन्हीं गाड़ियों के निर्माण में महिंद्रा ने तय किया है कि वो अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए बैटरी भी भारत में ही बनाएगी. इस काम में महिंद्रा अपने ग्लोबल प्लेयर्स की मदद भी लेगी. इस बारे में जानकारी कंपनी के MD और सीईओ अनीश शाह ने दी है.


अनीश शाह ने PTI से बात करते हुए बताया कि 'भविष्य में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ने वाली है. इसी को देखते हुए ऑटोमेकर ईवी बैटरी  सेल्स के लोकल निर्माण के लिए ग्लोबल प्लेयर्स के साथ पार्टनरशिप करने की ओर देख रहे हैं'.


इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में धमाल की तैयारी


इलेक्ट्रिक कारों के मार्केट में महिंद्रा ने अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ी है. इस सेगमेंट में महिंद्रा काफी पिछड़ती नजर आ रही है. वहीं इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में टाटा मोटर्स ने जलवा कायम रखा है. महिंद्रा ने अब तक केवल XUV400 के रूप में एक ही इलेक्ट्रिक कार मार्केट में उतारी है. अब कार निर्माता कंपनी नए मॉडल्स को मार्केट में लाने की प्लानिंग कर रही है.


अपनी नई इलेक्ट्रिक कारों की लॉन्चिंग से महिंद्रा इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में धमाल मचाना चाहेगी. इसके साथ ही महिंद्रा अपनी गाड़ियों में इस्तेमाल की जाने वाली बैटरियों का प्रोडक्शन भी भारत में ही करने वाली है.


क्या है महिंद्रा का EV प्लान?


महिंद्रा के MD और CEO का कहना है कि 'साल 2030 तक महिंद्रा जितने इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में उतार सकती है, उन्हें लाने की कोशिश करेगी'. अनीश शाह ने आगे बताया कि 'भारत में ही ईवी बैटरियों का निर्माण हमारे इलेक्ट्रिक वाहनों का एक अहम हिस्सा हो सकता है'.


सीईओ अनीश शाह ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को मार्केट में लाने को लेकर कहा कि 'इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में कंपनी को टेक-ऑफ करने में अगले तीन से पांच सालों का समय लग सकता है'. अनीश शाह ने आगे कहा कि 'भारत लंबी छलांग लगाने वालों में शामिल है, खासतौर पर जब बात ऑटोमोटिव सेगमेंट की हो, तो और बेहतर साबित होता है'.


इलेक्ट्रिक कारों की कैसे बढ़ेगी डिमांड?


इलेक्ट्रिक वाहनों की ग्रोथ में पड़ने वाली बाधाओं को लेकर अनीश शाह ने कहा कि 'आज के समय में ईवी चार्जिंग प्वाइंट्स जगह-जगह पर नहीं हैं, जिन्हें बढ़ाने की जरूरत है. अगर हम इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड को देखें, तो ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने की जरूरत है'.


ये भी पढ़ें


Hybrid Car: 5-सीटर कार सेगमेंट में छाया इस कार का क्रेज, 14 महीने में बिकीं 1.5 लाख गाड़ियां


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI