Mahindra Electric Car: महिंद्रा ऑटो (Mahindra Auto) अपनी कई इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काम कर रही है. इसी बीच महिंद्रा की एक नई इलेक्ट्रिक कार काफी चर्चा में है. इसका नाम महिंद्रा एक्सयूवी.ई9 (Mahindra XUV.e9) है जिसे कंपनी 2025 तक भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है. इस कार को कई बार देश में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. साथ ही माना जा रहा है कि इस कार में 400 किमी से भी ज्यादा की रेंज मिल जाएगी.


मिलेगा जोरदार फीचर्स


महिंद्रा की आगामी इलेक्ट्रिक कार में कई जोरदार फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. जानकारी के मुताबिक इस कार में दो रो सीट देखने को मिलेगी. वहीं इस कार को INGLO प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है. साथ ही इसमें बड़ा बूट स्पेस भी मिलेगा जो ग्राहकों को एक आरामदायक सफर देने में सक्षम होगा.


वहीं महिंद्रा एक्सयूवी.ई9 के केबिन में हल्की सीट्स के साथ ऑटोमैटिक गियर लीवर भी दिया जाएगा. इसके अलावा इस कार में ऑटो होल्ड फंक्शन, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर के साथ नया सेंटर कंसोल जैसे आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा.


मिलेगी जबरदस्त रेंज


महिंद्रा की लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार एक्सयूवी.ई9 में जबरदस्त रेंज मिल जाएगी. वहीं इस कार में 80 किलोवाट का बैटरी पैक दिया जा सकता है. वहीं इसमें सिंगल मोटर और डुअल मोटर के साथ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा. साथ ही इस बैटरी की मदद से ये इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज में करीब 400 से 450 किमी तक की रेंज प्रदान करेगी.


कितनी होगी कीमत


महिंद्रा ने फिलहाल इस लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन माना जा रहा है कि महिंद्रा इस कार को करीब 35 से 40 लाख रुपये तक की एक्स शोरूम कीमत में बाजार में उतार सकती है. साथ ही ये कार बीवाईडी एट्टो 3 (BYD Atto 3) जैसी कारों को कड़ा मुकाबला दे सकती है.


यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले सामने आई सिट्रोएन बेसाल्ट की इंटीरियर डिटेल्स, जानें क्या मिलेगा खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI