Mahindra Electric SUVs BE 6e and XEV 9e: कार निर्माता कंपनी महिंद्रा जल्द ही दो नई Electric SUV के साथ एंट्री लेने के लिए तैयार है. कंपनी की ओर से दोनों को अलग-अलग सेगमेंट में पेश किया जाएगा, जिसको लेकर कंपनी की तरफ से टीजर भी जारी किया गया है. जिन दो एसयूवी को पेश किया जाना हैं, उनके नाम BE 6e और XEV 9e हैं. इन दोनों एसयूवी में आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं, जिनमें LED लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, एयरो स्टाइल अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स मिलेंगे.


BE 6e और XEV 9e इलेक्ट्रिक एसयूवी को INGLO प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. इसमें बैटरी की पोजिशन का खास ख्याल रखा गया है और दोनों ही एसयूवी में बड़ा बूट स्पेस दिया जा सकता है. इसके साथ ही दोनों में ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर देने की बात कही गयी है. दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी को 26 नवंबर 2024 को चेन्नई में होने वाले ‘अनलिमिट इंडिया’ इवेंट में वर्ल्ड प्रीमियर के दौरान पेश किया जाएगा. 


किन कारों से होगा मुकाबला? 


महिंद्रा की ओर से BE 6e को लाया जाएगा. इसका सीधा मुकाबला टाटा कर्व, विंडसर, ZS EV के साथ होगा. फिलहाल की बात करें तो कंपनी के पोर्टफोलियो में अभी एक ही इलेक्ट्रिक एसयूवी है. Mahindra XUV 400 के अलावा इन दोनों एसयूवी को जल्द ही ऑफर किया जाएगा. दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इनमें फ्लैट बॉटम स्‍टेयरिंग व्‍हील, एंबिएंट लाइट्स, ट्रिपल स्‍क्रीन जैसे फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है. 


महिंद्रा की ओर से पेश की जाने वाली पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी XEV 9e लग्जरी और प्रीमियम लुक देने वाली एक शानदार SUV होगी, जबकि BE 6e अपनी बोल्ड और एथलेटिक परफॉर्मेंस के लिए जानी जाएगी. कंपनी का कहना है कि इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी  की इंडियन मार्केट में एक अलग पहचान होने वाली है. 


यह भी पढ़ें:- 


पहले से कितनी बदलने वाली है Maruti Suzuki Dzire? लॉन्च से पहले आपके लिए यह जानना है जरूरी 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI