Mahindra Five-door Thar: महिंद्रा 5-डोर थार जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली है. महिंद्रा की कारों को पसंद करने वाले लोग बेसब्री से इस कार का इंतजार कर रहे हैं. ये कार थार आर्मडा (Thar Armada) नाम से इंडियन मार्केट में कदम रख सकती है. ऑटोकार की खबर के मुताबिक, महिंद्रा के चाकन प्लांट में इस कार के प्रोडक्शन को भी शुरू कर दिया गया है.


महिंद्रा ने बढ़ाई थार की प्रोडक्शन कैपेसिटी


ग्राहकों में 5-डोर थार के लिए दिलचस्पी को देखते हुए महिंद्रा ने इस एसयूवी की प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ा दिया है. कार निर्माता कंपनी ने पहले हर महीने 2500 यूनिट्स के प्रोडक्शन का लक्ष्य तय किया था, जिससे एक साल में 30 हजार यूनिट्स बनकर आएं.


लेकिन अब कंपनी ने अपने टारगेट को दोगुने से भी ज्यादा कर दिया है. अब महिंद्रा हर महीने 5,000 से 6,000 यूनिट्स का निर्माण करेगी, जिससे 5- डोर थार की ही एक साल में करीब 70,000 यूनिट्स तैयार होंगी.


5-डोर थार की जबरदस्त डिमांड


महिंद्रा 5-डोर थार, 3-डोर थार का बेहतर विकल्प हो सकती है. इस कार में बड़ा व्हील बेस मिलेगा. इसके साथ ही केबिन रूम भी ज्यादा होगा. साथ ही सामान रखने के लिए ज्यादा स्पेस भी इस कार में दिया जा रहा है, जो कि लोगों को 3-डोर थार में नहीं मिल रहा है. इन सभी ऑप्शन्स के साथ ही 5-डोर थार की डिमांड देखने को मिल रही है.


नई थार में मिलेंगे पावरट्रेन के कई ऑप्शन


महिंद्रा 5-डोर थार में पावरट्रेन के कई ऑप्शन मिल सकते हैं, जिससे ये कार कई प्राइस-प्वाइंट पर आएगी. इस थार के एंट्री-लेवल मॉडल में RWD 1.5-लीटर डीजल से लेकर 4WD के साथ 2.2-लीटर डीजल का ऑप्शन मिल सकता है. इस थार से ये कार अलग-अलग तरह के वेरिएंट्स के साथ अलग-अलग तरह के कस्टमर्स के लिए आएगी.


थार आर्मडा 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ भी आने वाली है. महिंद्रा की इस थार में इसके सभी इंजन वेरिएंट्स के लिए एक ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का ऑप्शन भी दिया जा सकता है.


थार आर्मडा में मिलेंगे शानदार फीचर्स


थार आर्मडा में 3-डोर से अलग कई शानदार फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. इस कार में नए फीचर्स लोगों की सुरक्षा को देखते हुए भी जोड़े गए हैं. ऑटोकार के मुताबिक, इस नई थार में मल्टीपल एयरबैग्स का फीचर भी मिल सकता है. इसके हाई वेरिएंट्स में लेवल 2 ADAS का फीचर भी जुड़ा हो सकता है. इस कार में इंफोटेनमेंट स्क्रीन के ऑप्शन भी ले मिल सकते हैं.


कब लॉन्च होगी 5-डोर थार?


महिंद्रा 5-डोर थार इसी साल भारतीय बाजार में पेश हो सकती है. महिंद्रा की मोस्ट अवेटेड कार इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों के बीच आ सकती है. महिंद्रा ने पहले ही 15 अगस्त के मौके पर अपनी कई महत्वपूर्ण कारों की लॉन्चिंग की है.


ये भी पढ़ें


Second-Hand Bike Tips: सेकंड-हैंड बाइक खरीदते वक्त फ्यूल एफिशियंसी का रखें ध्यान, फॉलो करें ये टिप्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI