Mahindra XUV 400 Booking: महिंद्रा ने हाल ही में देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV 400 को लॉन्च किया था. जिससे सेगमेंट में बाजार पर अकेली राज कर रही टाटा नेक्सन EV को कड़ी टक्कर मिलने वाली है. क्योंकी महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लोगों को बहुत अधिक पसंद आ रही है, जबकि अभी इसकी डिलीवरी भी नहीं शुरू हुई है. इस कार को करीब 16 लाख रुपये के शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है. यह कार भारतीय बाजार में टाटा नेक्सन EV, एमजी जेडएस EV और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से मुकाबला करती है. 


इतनी हो गई बुकिंग?


महिंद्रा ने 26 जनवरी 2023 से इस कार की बुकिंग विंडो को खोला था. पहले पांच दिनों में ही इस कार की 10 हजार से ज्यादा यूनिट्स बुक हो चुकी थी, जबकि अब तक यह आंकड़ा 15 हजार यूनिट्स के पार जा चुका है. अभी से ही इस कार पर 7 महीने की वेटिंग चल रही है. इस कार को ग्राहक ₹21,000 में बुक कर सकते हैं. कंपनी इस साल इस कार के 20,000 यूनिट्स की डिलीवरी करेगी. 


कितनी मिलेगी रेंज?


महिंद्रा XUV400 में दो बैटरी पैक का विकल्प दिया गया है, जिसमें 34.5kWh और 39.4kWh के विकल्प शामिल हैं. इनको फुल चार्ज करने पर कंपनी क्रमशः 375 किमी और 456 किमी की रेंज मिलने का दावा करती है. इसमें 34.5kWh बैट्री पैक के साथ 3.3kW और 7.2kW का चार्जर और 39.4kWh बैट्री पैक के साथ केवल 7.2kWh का चार्जर दिया गया है. 


कैसे हैं फीचर्स?


इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसके टॉप-स्पेक वैरिएंट में 7.0-इंच टचस्क्रीन, 6 एयरबैग, ISOFIX एंकरेज, सिंगल-पैन सनरूफ, चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक, IP67 रेटिंग बैटरी पैक, और ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट के साथ कनेक्टेड कार तकनीक सहित कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं. 


टाटा नेक्सन ईवी मैक्स से होता है मुकाबला


इस कार का मुकाबला टाटा मोटर्स की नेक्सन ईवी मैक्स से मुकाबला होता है. इसमें 453 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज मिलती है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 16.49 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें : :- Delhi-Jaipur Expressway: कैसा है दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे, कितनी देर में पूरा होगा सफर और क्या मिलेंगी सुविधाएं, पढ़िए विस्तार से


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI