Mahindra EV Fashion Festival: महिंद्रा दिखाएगी अपनी आने वाली नई कारों की झलक, जानें इनमें क्या कुछ होगा खास
Mahindra Upcoming Cars: महिंद्रा 10 फरवरी को जिन कारों को पेश करने जा रही है. इन्हें पहले यूके में पेश किया जाना था. लेकिन अब कंपनी इन्हें वहां न पेश करके भारत में ही पेश करेगी.
Mahindra and Mahindra Cars: दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा हाल ही में अपनी महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक कार से इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री कर चुकी है और जल्द ही इसमें बढ़ोत्तरी करने की तैयारी भी कर रही है. इसके बारे में जानकारी कंपनी की तरफ से एक टीजर जारी करके दी गयी है. जिसके मुताबिक, आने वाली 10 फरवरी को महिंद्रा हैदराबाद में होने जा रहे महिंद्रा ईवी फैशन फेस्टिवल में महिंद्रा अपनी नई कारों को पेश करने जा रही है.
यूके में होना था पेश
महिंद्रा 10 फरवरी को जिन कारों को पेश करने जा रही है. इन्हें पहले यूके में पेश किया जाना था. लेकिन अब कंपनी इन्हें वहां न पेश करके भारत में ही पेश करेगी और नई कारों की जानकारी दी जाएगी. जिन पर महिंद्रा काम कर रही है.
ब्रिटेन में बनी हैं ये कारें
महिंद्रा एंड महिंद्रा जिन्हें भविष्य की कारें बता रही है, ये ब्रिटेन में बनायीं गयी हैं. इन कारों के इंगलो प्लेटफॉर्म पर बनाये जाने की संभावना है. इस प्लेटफॉर्म पर देश और दुनिया की कई कंपनियां अपनी भविष्य की कारों को बना रही हैं. इन कंपनियों में फॉक्सवैगन, फोर्ड, ऑडी और स्कोडा जैसी कंपनियां भी हैं.
ये कारें की जा सकती हैं पेश
जानकारी के मुताबिक, हैदराबाद में होने वाले महिंद्रा ईवी फैशन फेस्टिवल में महिंद्रा की तरफ से एक्सयूवी.ई8, एक्सयूवी.ई9, बीई.5, बीई.7 और बीई.9 (कोडनेम) कारों को पेश किया जा सकता है. जिसमें एक्सयूवी.ई8 कार महिंद्रा की ही एक्सयूवी700 कार का इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकता है.
पहली ईवी कर दी लॉन्च
घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री करते हुए, महिंद्रा ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के तौर पर एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक को लॉन्च कर चुकी है. जिसे देश में काफी ज्यादा पसंद किया जा रह है. इसका पता इस बात से चलता है कि, महिंद्रा को इस कार के लिए 10,000 से ज्यादा की बुकिंग भी मिल चुकी हैं.