Mahindra Thar Price Hiked: वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी सबसे पॉपुलर SUVs में से एक थार एसयूवी का रियर व्हील ड्राइव वर्जन इसी जनवरी में लॉन्च किया था. यह लाइफस्टाइल SUV देश में AX Diesel, LX Diesel और LX पेट्रोल जैसे तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुई है. इस कार को महिंद्रा ने 9.99 लाख रुपये से 13.49 लाख रुपये के बीच इंट्रोडक्टरी एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था. यह कीमत इस कार के पहले 10,000 ग्राहकों के लिए ही थी. 


बढ़ गई कीमत


कंपनी ने अब अपने रियर व्हील ड्राइव थार के LX डीजल मैनुअल वेरिएंट के दाम में बढ़ोत्तरी कर दी है. इस वेरिएंट की कीमत को 50,000 रुपये बढ़ाया गया है. कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब इस वेरिएंट की नई एक्स शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये हो गई है. जबकि इस कार को 10.99 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था. यह इस वर्जन का मिड स्पेक वैरिएंट है. जबकि इसके बेस मॉडल डीजल AX(O) और टॉप मॉडल  LX पेट्रोल AT की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.



कितनी थी पुरानी कीमत 


महिंद्रा थार के रियर व्हील ड्राइव वर्जन में एएक्स (ओ) डीजल वेरिएंट की कीमत पहले की तरह 9.99 लाख रुपये है. जबकि इसके एलएक्स डीजल वेरिएंट की कीमत 10.99 लाख रुपये से बढ़कर 11.49 लाख रुपये हो गई है. वहीं इसके एलएक्स पेट्रोल वैरिएंट की कीमत में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है, और यह 13.49 लाख रुपये पर बरकरार है. Mahindra Thar RWD वर्जन एवरेस्ट व्हाइट और ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज जैसे दो नए रंगों में उपलब्ध है, इसकी कीमत इसके 4×4 वर्जन की तुलना में करीब 4 लाख रुपये कम है.



कैसा है इंजन? 


महिंद्रा थार के RWD वर्जन में 4X4 वर्जन वाले 2.2L इंजन के स्थान पर 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है. इस इंजन के कारण इस कार पर जीएसटी की दरों में कमी हुई है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, इसका डीजल इंजन 117 bhp की पावर और 300 Nm का टार्क जेनरेट करता है.



इस कार का टर्बो पेट्रोल RWD वैरिएंट केवल 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है. यह 2.0L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 150PS की पॉवर और 320 Nm का टार्क जेनरेट करता है. रियर व्हील ड्राइव थार में ओआरवीएम, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और 18 इंच के अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.


यह भी पढ़ें :- फरवरी 2023 में हुंडई की सेल में हुई 7 प्रतिशत की बढ़त, क्रेटा ने अकेले ही काट दिया गदर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI