Mahindra KUV100 NXT: मारुति, टाटा और हुंडई जैसी कंपनियों की कारों से मुकाबला करती है, महिंद्रा की ये सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी में फ्रंट डुअल एयरबैग्स सेटअप, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Mahindra Car: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी अपनी शानदार एसयूवी कारों के लिए जानी जाती है, जिनमें महिंद्रा स्कॉर्पियो से लेकर महिंद्रा थार और महिंद्रा एक्सयूवी700 जैसी हाई डिमांड गाड़ियां शामिल है. वहीं महिंद्रा की सबसे किफायती कॉम्पैक्ट एसयूवी महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी भी अभी तक मार्किट में टिकी हुई है. इसीलिए आज हम आपको इस कार के बारे में बताने जा रहे हैं.
महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी कीमत
महिंद्रा अपनी केयूवी100 एनएक्सटी कार को 6.18 लाख रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर इसके टॉप वेरिएंट को 7.92 लाख रुपये एक्स शोरूम तक में बेचती है.
महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी वेरिएंट
कंपनी अपनी इस कार की बिक्री चार वेरिएंट ( K2+, K4+, K6+ और K8) में करती है.
महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी सीटिंग कैपेसिटी
महिंद्रा की ये कार दो सीटिंग अरेंजमेंट विकल्प के साथ आती है. पहला 5 सीटर और दूसरा 6 सीटर है.
महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी इंजन और ट्रांसमिशन
कंपनी अपनी इस कार में 1198 cc का 1.2 L पेट्रोल इंजन देती है जो 82 Ps की अधिकतम पावर और 115 NM का पीक टॉर्क देता है. जिसे 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) के साथ जोड़ा गया है.
महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी माइलेज
कंपनी अपनी इस कार के लिए 18.15 किलोमीटर/लीटर पेट्रोल के माइलेज का दावा करती है, जोकि ARAI प्रमाणित किया गया है.
महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी फीचर्स
इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में ब्लूटूथ और ऑक्स केबल कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, मैनुअल एसी, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो जैसे फीचर्स मिलते हैं.
महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी में फ्रंट डुअल एयरबैग्स सेटअप, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इन कारों से होता है मुकाबला
महिंद्रा की ये कार अपने सेगमेंट में मारुति इग्निस, टाटा पंच, हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस, जैसी कारों से मुकाबला करती है.