Mahindra & Mahindra: दिग्गज भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज अपनी महिंद्रा बोलेरो नियो+ एम्बुलेंस को लॉन्च कर दिया, जिसे पूरी तरह AIS: 125(PART 1) मानक के साथ तैयार किया गया है. जोकि टाइप B सेगमेंट की एम्बुलेंस से बेहतर है. बोलेरो नियो+ की कीमत 13.99 लाख रुपए शोरूम है. जबकि जबकि ई-मार्केटप्लेस (जेम) पर 12.31 लाख रुपए है.
इंजन
बोलेरो नियो+ एम्बुलेंस को जेन3 वाले नियो चेसिस पर तैयार किया गया है, जिसमें 2.2 लीटर वाला एमहॉक इंजन दिया गया है, जो 120hp की पावर 280Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को 6 स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है, जो गाड़ी के पिछले पहियों को पावर देने का काम करता है. यही सामान इंजन महिंद्रा महिंद्रा थार, एक्सयूवी700, स्कॉर्पियो-एन और स्कार्पियो क्लासिक में भी दिया जाता है. हालांकि सभी इंजन को ज्यादा पावर देने के लिए अलग-अलग ट्यून किया गया है.
बाकी फीचर्स के मामले में ये 2021 में लॉन्च हुई, बोलेरो नियो के सामान है. लेकिन इसे लंबे व्हीलबेस पर तैयार किया गया है. साथ ही इसे बॉडी ऑन फ्रेम कंस्ट्रक्शन को ध्यान में रखकर बनाया गया है. कंपनी का दावा है कf, नियो+ प्रैक्टिकल तौर पर वैन आकर वाली एम्बुलेंस से कहीं ज्यादा क्षमता और बड़े साइज वाली एम्बुलेंस है.
सुविधाएं
कंपनी के मुताबिक, इस एम्बुलेंस में एक मरीज को ऑपरेशन करने के लिए स्ट्रेचर सुविधा के साथ, ऑक्सीजन सिलिंडर, हाईजीन मेन्टेन रखने के लिए, इक्विपमेंट को वाश करने की सुविधा भी मौजूद है. इसके अलावा इसमें D+4 सीटिंग कैपेसिटी के साथ एयर कंडीशनर कैबिन मिलता है.
इस एम्बुलेंस की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी का कहना है कि, वह देशहित के लिए अपने वादे पर खरी उतर रही है. पब्लिक से लेकर पुलिस, आर्मी और अन्य फोर्सेज के साथ फायर फाइटिंग डिपार्टमेंट से लेकर, फॉरेस्ट्री और इरिगेशन जैसे कामों में भी अपनी सेवाएं दे रहीं हैं. इसी तरह नियो+ एम्बुलेंस भी इसकी जबरदस्त क्षमता के साथ अपनी सेवाएं जारी रखेगी. खासकर गॉंव कस्बों जैसे एरिया में.
यह भी पढ़ें :- नई टाटा नेक्सन के कई फीचर्स टाटा पंच ईवी में होंगे शामिल, जल्द होगी लॉन्च
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI