Mahindra Cars: भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घरेलू बाजार में अपनी नई बोलेरो निओ लिमिटेड एडिशन को लॉन्च कर दिया. बोलेरो का ये नया मॉडल बोलेरो निओ N10 पर आधारित है. महिंद्रा बोलेरो लिमिटेड एडिशन को टक्कर देने के लिए मार्केट में पहले से टाटा नेक्सॉन, मारुति ब्रेज्जा, किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू जैसी कारें मौजूद हैं.


डिजाइन


महिंद्रा की नई बोलेरो निओ के डिजाइन की बात करें तो, ये महिंद्रा TUV300 से मिलता जुलता है. इसके अलावा इस कार में तराशा हुआ हुड, क्रोम के साथ ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और एडजस्टेबल LED हेडलाइट्स के साथ-साथ चौकोर खिड़कियां, साइड मिरर और डिजाइनर पहिये दिए गए हैं. वहीं इसके बैक साइड में नए टेललाइट्स और टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील भी दिया गया है. अभी ये कार रॉकी बेज, हाईवे रेड, पर्ल व्हाइट, मैजेस्टिक सिल्वर और ब्लैक जैसे 5 कलर में उपलब्ध है.


इंजन


नई बोलेरो लिमिटेड एडिशन के मौजूदा निओ वेरिएंट में BS6 मानक वाला 1498cc का 1.5-L Mhock डीजल इंजन मौजूद है, जो 100hp की मैक्सिमम पावर और 160Nm का पीक टॉर्क देता है.


ये कार 17 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. इस कार की टॉप स्पीड 125 kmph है. महिंद्रा जल्द ही इसके निओ प्लस वर्जन को दमदार 2.2-L डीजल इंजन के साथ पेश कर सकती है.


फीचर्स


नई बोलेरो निओ लिमिटेड एडिशन में 7-सीटर केबिन को इटैलियन-थीम दी गयी है. इसके अलावा इसमें प्रीमियम फैब्रिक वाली सीटें, आर्मरेस्ट, रिमोट लॉक, की-लेस एंट्री और एक मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग-व्हील देखने को मिलती है. इसके अलावा कार में सिल्वर एक्सेंट में एक सेंटर कंसोल, क्रूज कंट्रोल और 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मौजूद है. वहीं सुरक्षा के लिहाज से इस कार में ट्विन एयरबैग और क्रैश सेंसर भी दिए गए हैं.


कीमत


नई बोलेरो निओ लिमिटेड एडिशन को 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में बाजार उतारा किया गया है. ये मॉडल N10 से 29,000 रुपये महंगा और N10 (O) से 78,000 रुपये सस्ता है.


अन्य विकल्प


महिंद्रा बोलेरो के लिमिटेड एडिशन से मुकाबला करने के लिए घरेलू में पहले से टाटा नेक्सॉन, मारुति ब्रेज्जा, किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू जैसे विकल्प पहले से मौजूद हैं.


यह भी पढ़ें- Yamaha RX100: फिर जलवा दिखाने आ रही है 90 के दशक की ये बाइक, इन खास फीचर्स के साथ हो सकती है वापसी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI