महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बिना किसी प्रचार के भारत में Mahindra Scorpio BS6 लांच कर दिया है. मुंबई में इसकी (एक्स शो रूम) कीमत करीब 12 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी ने ऑनलाइन बुकिंग के लिए 5 हजार का टोकन रखा है. इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर गाड़ी को ग्राहक बुक कर सकते हैं.


कीमत और वेरिएंट 


कंपनी ने Mahindra Scorpio को चार वेरिएंट में उतारा है. S5, S7, S9 और S11. नई Scorpio BS6 के हर वेरिएंट में अलग-अलग फीचर्स मिलेंगे.




  • Mahindra BS6 S5:  11.98 लाख

  • Mahindra BS6 S7:  3.83 लाख

  • Mahindra BS6 S9: 14.36 लाख

  • Mahindra BS6 S11: 15.52 लाख


डाइमेंशन 


नई BS6 की लंबाई 4,456 mm, चौड़ाई 1,820 mm और ऊंचाई 1,995 mm है. जबकि इसका  व्हीलबेस 2,680mm दिया गया है.


इंजन और पावर 


Mahindra की नई BS6 में 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन दिया गया है. ये 140bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क देता है.


फीचर्स और स्टाइल 


टॉप वेरिएंट S11 में रिवर्स पार्किंग कैमरा, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो हेडलाइट्स की सुविधा दी गई है. S5 वेरिएंट के मॉडल में अब मैनुअल HVAC सिस्टम, ORVMs को मैनुअल लिवर्स एडजस्ट, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग, फैब्रिक अपहोलस्ट्री, मैनुअल सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, लीड-मी-टू-व्हीकल हेडलैंप्स, रिमोट फ्यूल लिड ऑपनर्स स्विचेज और हेडलैंप्स लेवलिंग, स्टेटिक रूफ लैंप जैसे फीचर्स मिलेंगे. केबिन की सजावट को आकर्षक बनाने पर भी जोर दिया गया है. ऑडियो और क्रूज कंट्रोल के साथ स्टेयरिंग व्हील लेदर से लिपटा हुआ मिलेगा. ड्राइवर की सीट ऊंचाई के हिसाब से एडजस्ट की जा सकती है. 7 इंच का टच स्क्रीन और ब्लूटूथ, GPS के साथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है. इसके अलावा रिवर्स पार्किंग कैमरा, पूरी तरह से ऑटेमेटिक टेंम्पेरेचर कंट्रोल की सहूलियत होगी.


 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI