कारों की बिक्री के लिए Mahindra ने शुरू किया खुद का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म
लॉकडाउन के बीच कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए महिंद्रा ने खुद का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाया है. इस एक प्लेटफॉर्म पर कार खरीदने के पूरी प्रक्रिया को चार चरण में पूरा किया जा सकेगा.
नई दिल्ली: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने देश में अपने यात्री वाहनों की बिक्री के लिए अपना ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की घोषणा की है. इस प्लेटफॉर्म पर स्टार्ट से लेकर फिनिश तक प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी. लॉकडाउन के बीच कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी ने ये फैसला किया है.
महिंद्रा ने कहा है कि उसका पूरा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो अब कंपनी के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, जहां संभावित खरीदार ऑनलाइन व्हीकल ऑनरशिप सॉल्यूशन को एक्सपीरियंस कर सकते हैं. ये प्लटेफॉर्म 24X7 उपलब्ध है और ग्राहकों को महिंद्रा वाहनों का पता लगाने, उन्हें पर्सनलाइज्ड करने, कई फाइनेंस-इंश्योरेंस ऑप्शन चुनने और भुगतान करने के बाद पसंदीदा स्थान पर कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी का ऑप्शन चुनने की अनुमति देता है.
कंपनी के मुताबिक इसकी पूरी प्रक्रिया सिर्फ चार चरणों में पूरी होगी. महिंद्रा का मानना है ये प्लेटफॉर्म उन खरीदारों की सुविधा में इजाफा करेगा जो महिंद्रा की कार चलाना पसंद करते हैं. महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के सीईओ वीजय नाकरा ने कहा, "यह आसान और सुविधाजनक 4-चरणीय प्रक्रिया है (जो) ग्राहक को महिंद्रा वाहन का मालिकाना हक देता है. इसमें पिज्जा की डिलीवरी से भी कम समय लगता है."
ये भी पढ़ें
Hero Motocorp ने बढ़ाए अपनी बाइक्स के दाम, जानें क्या है नई कीमतें Hyundai की क्रेटा का नया मॉडल 'टर्बो' लग्जरी कार को देगा टक्कर, जानें फीचर्स